नई दिल्ली, 21 सितम्बर। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन द्वारा किए गए दुर्घटना निवारण कार्यों में कमियां पाए जाने के बाद एअर इंडिया के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को एक माह की अवधि के लिए निलंबित कर दिया है। डीजीसीए टीम ने 25 और 26 जुलाई को आंतरिक ऑडिट, दुर्घटना निवारण कार्य और आवश्यक तकनीकी जनशक्ति की उपलब्धता के क्षेत्र में एअर इंडिया की निगरानी की थी।
डीजीसीए ने एक बयान में कहा, ‘एयरलाइन द्वारा कुछ आंतरिक ऑडिट या स्पॉट जांच में लापरवाही बरती गई थी, नियामक आवश्यकताओं के अनुसार नहीं। एयरलाइन को निर्देशित किया गया है कि वह डीजीसीए आवश्यकताओं के अनुपालन से संबंधित किसी भी ऑडिट/निगरानी/स्पॉट चेक को आकस्मिक निरीक्षण में शामिल विशेष ऑडिटर को न सौंपे, जो परिश्रम की कमी को दर्शाता है।’
डीजीसीए ने आगे कहा कि स्थापित खामियों के लिए एअर इंडिया के उड़ान सुरक्षा प्रमुख की मंजूरी को एक महीने की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है।