Site icon hindi.revoi.in

हाथों में 1.5 किलो सोना लपेटकर तस्करी की फिराक में था एअर इंडिया का केबिन क्रू मेंबर, अधिकारियों ने धर दबोचा

Social Share

कोच्चि, 9 मार्च। एअर इंडिया के एक केबिन क्रू मेंबर द्वारा लगभग 1.5 किलो सोने की तस्करी का मामला सामले आया है। अधिकारियों के मुताबिक सीमा शुल्क अधिकारियों ने बुधवार को कोच्चि हवाई अड्डे पर एअर इंडिया के एक केबिन क्रू मेंबर शफी को कोच्चि में एक किलो 487 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया। वायनाड के रहने वाले शफी ने तस्करी करने के लिए सोने को किसी तरह से हाथों में लपेट कर उसे ढक लिया था। हालांकि ग्रीन चैनल से गुजरने से पहले ही अधिकारियों को भनक लग गई, जिसके बाद वह पकड़ा गया।

गोपनीय सूचना के आधार पर पकड़ा गया शफी

दरअसल सीमा शुल्क निवारक आयुक्तालय को पहले ही गोपनीय सूचना मिली थी कि केबिन क्रू सदस्य शफी सोने की तस्करी करने वाला है। बहरीन कोझिकोड कोच्चि सेवा का केबिन क्रू सदस्य शफी जिस वक्त सोना ले जाने की फिराक में था, उससे पहले ही अधिकारी अलर्ट हो गए। अधिकारियों ने पहले ही शफी को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया था, फिलहाल शफी से पूछताछ की जा रही है।

चेन्नई हवाई अड्डे पर दो और यात्रियों की हुई थी गिरफ्तारी

इससे पहले भी चेन्नई सीमा शुल्क को बुधवार को ही बड़ी कामयाबी मिली थी, जब सिंगापुर से आए दो यात्रियों को सोना तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था। चेन्नई सीमा शुल्क के मुताबिक सिंगापुर से आए दो यात्रियों को बुधवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर 6.8 किलोग्राम सोना ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिसकी कीमत लगभग 3.32 करोड़ रुपये  बताई जा रही है।

6.8 किलोग्राम सोना ले जाने के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी

चेन्नई कस्टम्स ने एक ट्वीट कर बताया कि इंटेल के आधार पर  AI-347 और 6E-52 सिंगापुर से 2 पैक्स चेन्‍नई लाए गए, सिंगापुर से आए दो यात्रियों को सात मार्च को सीमा शुल्क द्वारा रोका गया। उनके सामान की तलाशी लेने पर 6.8 किलोग्राम वजन का सोना मिला। आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version