Site icon hindi.revoi.in

एअर इंडिया ने मिसाइल हमले के बाद 6 मई तक तेल अवीव की उड़ानें स्थगित कीं

Social Share

नई दिल्ली, 4 मई। एअर इंडिया ने रविवार की सुबह इजराइल की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले शहर तेल अवील हवाई अड्डे के पास मिसाइल हमले के मद्देनजर तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की घोषणा की है।

एयरलाइन ने यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए बताया कि तेल अवीव के लिए सभी उड़ानें छह मई, 2025 तक निलंबित रहेंगी। एयरलाइन ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ‘आज सुबह तेल अवीव में हुए घटनाक्रम के बाद, हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, तेल अवीव से हमारी उड़ानें तत्काल प्रभाव से 6 मई, 2025 तक निलंबित रहेंगी। हमारे सहकर्मी ग्राहकों की सहायता कर रहे हैं और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था में मदद कर रहे हैं।’

4-6 मई के बीच यात्रा के लिए वैध टिकट रखने वाले यात्री छूट के पात्र होंगे

एअर इंडिया ने यह भी पुष्टि की है कि चार से छह मई, 2025 के बीच यात्रा के लिए वैध टिकट रखने वाले यात्री एक बार की छूट के लिए पात्र होंगे। इसमें बिना किसी दंड के अपनी यात्रा को पुनर्निर्धारित करना या रद करने पर पूर्ण धनवापसी का विकल्प चुनना शामिल है। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी बुकिंग के बारे में अपडेट और आगे की जानकारी के लिए एअर इंडिया की वेबसाइट देखें या ग्राहक सेवा से संपर्क करें।

तेल अवीव जाने वाली उड़ान को अबू धाबी में उतारना पड़ा था

इसके पूर्व आज  नई दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली एअर इंडिया की एक उड़ान को अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया था क्योंकि इजराइली शहर में हवाई अड्डे के पास मिसाइल हमला हुआ था। यह हमला एअर इंडिया की फ्लाइट AI139 के तेल अवीव में उतरने से एक घंटे से भी कम समय पहले हुआ, जो बोइंग 787 विमान से संचालित होती है।

एयरलाइन ने एक आधिकारिक बयान में कहा,  ‘4 मई, 2025 को दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI139 को आज सुबह बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हुई घटना के बाद अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया। फ्लाइट अबू धाबी में सामान्य रूप से उतर गई है और जल्द ही दिल्ली वापस आ जाएगी।’ फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फ्लाइट जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में थी, जब फ्लाइट को अबू धाबी की ओर मोड़ने का फैसला किया गया।

Exit mobile version