Site icon hindi.revoi.in

यूक्रेन के लिए एयर इंडिया की उड़ान वापस बुलाई गई

Social Share

नई दिल्ली, 24 फरवरी। रूस के यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई की घोषणा के मद्देनजर वहां फंसे हुए भारतीय छात्रों को लाने के लिए एयर इंडिया की विशेष उड़ान को यूक्रेन द्वारा नागरिक उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिये जाने के कारण वापस बुला लिया गया है। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, “यूक्रेन की उड़ान एआई1947 को वापस बुला लिया गया। दिल्ली लौट रहा है।”

उन्होंने बताया कि उड़ान ने आज सुबह करीब साढ़े सात बजे भारतीयों विशेषकर यूक्रेन के छात्रों को वापस लाने के लिए उड़ान भरी थी। एयर इंडिया ने रूस और यूक्रेन के बीच सैन्य टकराव के मद्देनजर भारतीयों को वापस लाने के लिए यूक्रेन के लिए तीन विशेष उड़ानें संचालित करने की घोषणा की थी।

इस बीच, 182 भारतीयों के साथ एक यूक्रेनी इंटरनेशनल एयरलाइन (यूआईए) की विशेष उड़ान गुरुवार को यूक्रेन से दिल्ली में उतरी। बताया गया है कि अभी भी कई हजार भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं और उनकी वापसी की प्रतीक्षा की जा रही है।

(PHOTO-FILE)

Exit mobile version