Site icon hindi.revoi.in

एअर इंडिया फ्लाइट की त्रिची एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग, उड़ान भरते ही फेल हो गया था हाइड्रोलिक सिस्टम

Social Share

त्रिची, 11 अक्टूबर। तमिलनाडु के त्रिची से UAE के शारजाह के लिए शुक्रवार की शाम उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते फ्लाइट की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में 140 यात्री सवार थे।

विमान लगभग ढाई घंटे आसमान में चक्कर काटता रहा

त्रिची एयरपोर्ट के निदेशक गोपालकृष्णन ने बताया कि एअर इंडिया एक्सप्रेस की त्रिची से शारजाह जाने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। बताया जा रहा है कि करीब शाम 5.30 बजे उड़ान भरते ही प्लेन का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया था। इसके बाद से ही विमान करीब ढाई घंटे आसमान में चक्कर काटता रहा। इसके बाद रात्रि करीब 8.15 पर प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई।

ईंधन कम करने के लिए विमान हवा में चक्कर लगा रहा था

फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट को अलर्ट मोड पर रखा गया था मौके पर रेक्स्यू टीम के साथ ही 20 से ज्यादा एम्बुलेंस तैनात कर दी गई थी। अधिकारी इस कोशिश में लगे हुए थे कि कोई बड़ी दुर्घटना न हो। गोपालकृष्णन ने बताया कि वापस त्रिची एयरपोर्ट पर उतरने से पहले ईंधन कम करने के लिए विमान हवा में चक्कर लगा रहा था।

Exit mobile version