Site icon hindi.revoi.in

विमान पेशाब कांड : डीजीसीए ने एअर इंडिया पर लगाया 30 लाख का जुर्माना, कमांडर पायलट तीन माह के लिए सस्पेंड

Social Share

नई दिल्ली, 20 जनवरी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसी) ने बीते दिनों न्यूयॉर्क-नई दिल्ली उड़ान में हुए पेशाब कांड के लिए एअर इंडिया एयरलाइन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही विमान के कमांडर पायलट को तीन माह के लिए निलंबित कर दिया गया है।

यह मामला 26 नवम्बर, 2022 का है, जब एक शख्स शंकर मिश्रा ने फ्लाइट की बिजनेस क्लास में एक महिला के ऊपर कथित तौर पर पेशाब कर दिया। घटना के समय मिश्रा कथित तौर पर नशे में थे। फिलहाल वह गिरफ्त में हैं।

एविएशन रेगुलेटर ने फ्लाइट के पायलट-इन-कमांड का लाइसेंस भी तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है और एयर इंडिया के इन-फ्लाइट सर्विस के डायरेक्टर पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। डीजीसीए के संज्ञान में यह मामला चार जनवरी को आने पर एअर इंडिया को नोटिस जारी किया गया था। नियामक ने यह काररवाई विभिन्न मानदंडों के उल्लंघन के लिए की है।

पायलट-इन-कमांड के खिलाफ लगाए गए आरोपों में आरोपित शंकर मिश्रा को नई दिल्ली में उतरने पर पुलिस को सूचित नहीं करना और प्रथम श्रेणी में सीटें खाली होने के बावजूद भयानक अनुभव के बाद वरिष्ठ नागरिक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करना शामिल है। फ्लाइट के पूरे केबिन क्रू से पहले दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की थी।

Exit mobile version