Site icon hindi.revoi.in

मस्कट में एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में लगी आग, सभी 145 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

Social Share

मस्कट, 14 सितम्बर। मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को विमान से धुआं निकलने के बाद सभी 145 यात्रियों को मस्कट-कोच्चि एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से स्लाइड पर निकाला गया।

एआई एक्सप्रेस बी737 (वीटी एएक्सजेड) मस्कट से कोचीन तक IX-442 के रूप में काम कर रही है। विमान के टेकऑफ के लिए टैक्सी के दौरान इंजन नंबर 2 में धुएं और आग का अनुभव हुआ। सभी यात्रियों (141+4 शिशुओं) को सुरक्षित निकाल लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और उन्हें टर्मिनल बिल्डिंग ले जाया गया।

वहीं, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) का कहना था कि घटना की जांच कर उचित काररवाई की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि यात्रियों को मस्कट से कोच्चि लाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

गौरतल है कि एअर इंडिया एक्सप्रेस एअर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी है। एअर इंडिया की इस कम लागत वाली शाखा का मुख्यालय कोच्चि, केरल में है। एअर इंडिया एक्सप्रेस की भारत और खाड़ी के बाजार में बहुत बड़ी बाजार हिस्सेदारी है। एअर इंडिया एक्सप्रेस को कम लागत वाले वाहक के रूप में अप्रैल 2005 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य खाड़ी और दक्षिण पूर्व एशिया में सस्ते किराए पर छोटे/मध्यम दौड़ के अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए सुविधाजनक कनेक्टिविटी प्रदान करना था।

Exit mobile version