अहमदाबाद, 16 नवम्बर। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवम्बर को भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’ एयर शो पेश करेगी। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
एरोबैटिक टीम 10 मिनट तक अपने करतब से लोगों को रोमांचित करेगी
रक्षा विभाग के गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि सूर्य किरण एरोबेटिक (हवाई जहाज की कलाबाजी) टीम मोटेरा इलाके के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल से पहले दस मिनट तक अपने करतब से लोगों को रोमांचित करेगी। इस एयर शो का अभ्यास शुक्रवार और शनिवार को होगा। भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम में आमतौर पर नौ विमान शामिल होते हैं और इसने देश भर में कई एयर शो किए हैं।
पीएम मोदी भी फाइनल देखने स्टेडियम जा सकते हैं
इस बीच सूत्रों का यह भी कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फाइनल देखने के लिए स्टेडियम जा सकते हैं। पीएम मोदी एक बड़े क्रिकेट प्रशंसक हैं और इतिहास में चौथी बार वनडे विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद टीम इंडिया को शुभकामनाएं देने वाले पहले लोगों में से एक थे।
भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को तीसरी ट्रॉफी का इंतजार
गौरतलब है कि भारत ने दो बार एक दिवसीय विश्व कप जीता है – 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में और 2011 में एमएस धोनी के नेतृत्व में। तीसरी ट्रॉफी के लिए इंतजार जारी है और मेजबान टीम एक बार फिर भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के सपने को पूरा कर सकती है। इस संस्करण में लीग के नौ सहित अब तक खेले गए 10 मैचों भारतीय टीम अपराजेय रही है।
होटलों के किराये पहले से आसमान छू रहे हैं
फाइनल मुकाबले के लिए यहां होटलों के किराये पहले से आसमान छूने लगे हैं और कुछ होटलों ने तो दस गुना इजाफा कर दिया है। अहमदाबाद के लिए 19 नवम्बर को हवाई किराया और होटल के कमरे के किराए कई गुना बढ़ गए हैं। अहमदाबाद में होटल के कमरों का शुल्क 24,000 रुपये प्रति रात से बढ़कर 2,15,000 रुपये प्रति रात हो गया है। हालात ऐसे हैं और मांग इतनी ज्यादा है कि एक बहुत ही सामान्य होटल के कमरे की कीमत प्रति रात 10,000 रुपये हो गई है। चार और पांच सितारा होटलों में कमरे एक लाख रुपये के करीब पहुंच गए हैं।