Site icon Revoi.in

यूक्रेन संकट : भारतीयों को निकालने के लिए अब वायु सेना संभालेगी मोर्चा, ‘ऑपरेशन गंगा’ में C-17 एयरक्राफ्ट शामिल

Social Share

नई दिल्ली, 1 मार्च। युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों, खासकर छात्रों को बचाने के लिए भारत सरकार ने अपनी मुहिम और तेज करने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार ‘ऑपरेशन गंगा’ मिशन को और तेज करने में अब भारतीय वायु सेना अपना सहयोग देगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

सरकारी सूत्रों के अनुसार वायु सेना के मोर्चे पर आने से न केवल बचाव कार्य में तेजी आएगी बल्कि बेहतर तरीके से पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया जा सकेगा। ऐसी भी खबरें हैं कि भारतीय वायुसेना कई सी-17 एयरक्राफ्ट इस ऑपरेशन के लिए लगाने जा रही है। इस क्रम में भारतीय वायु सेना का C-17 एयरक्राफ्ट आज ही ‘ऑपरेशन गंगा’ से जुड़ जाएगा।

इससे पहले सोमवार को सरकार की ओर से घोषणा की गई थी कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह, हरदीप सिंह पुरी और किरेन रिजिजू को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जा रहा है ताकि वे अभियान में मदद और समन्वय स्थापित कर सकें।

ज्ञातव्य है कि रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद युद्धग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों को भारत गत 27 फरवरी से रोमानिया और हंगरी के रास्ते स्वदेश ला रहा है। रोमानिया और हंगरी यूक्रेन के पड़ोसी देश हैं। यूक्रेन में फंसे भारतीयों में अधिकतर छात्र हैं।

ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक लगभग 1,500 भारतीय स्वदेश लौटे

‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत अब तक एअर इंडिया एक्सप्रेस के छह विमानों से करीब 1500 लोगों को यूक्रेन से भारत लाया जा चुका है। इसी क्रम में एअर इंडिया का एक विमान यूक्रेन में फंसे 182 भारतीय नागरिकों को रोमानियाई राजधानी बुखारेस्ट से लेकर मंगलवार सुबह भी मुंबई पहुंचा।