Site icon Revoi.in

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ठुकराई जेड श्रेणी की सुरक्षा, बोले – ‘मुझे मौत से डर नहीं लगता’

Social Share

नई दिल्ली, 4 फरवरी। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने खुद पर हमले के बाद केंद्र सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा ठुकरा दी है। साथ ही उन्होंने हमलावरों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत काररवाई की मांग की है।

एआईएमआईएम सांसद ओवैसी ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा, ‘मौत सबकी आती है, लेकिन वे गोली चलाने वालो से डरकर खामोश नहीं बैठने वाले हैं।’ ओवैसी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा कि उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा नहीं चाहिए और वह इसे खारिज करते हैं।

हमलावरों पर यूएपीए लगाने की लोकसभा अध्यक्ष से मांग

ओवैसी ने कहा, ‘मैं दुआ करता हूं कि यूपी में पूरी पोलिंग होगी। उत्तर प्रदेश की जनता गोली चलाने वालों को जवाब बैलेट से देगी, नफरत का जवाब मोहब्बत से देगी और कमजोरों को दबाने वालों को जवाब हिस्सेदारी से देगी। मेरी आपसे गुजारिश है कि मुझे जेड कैटेगरी नहीं चाहिए। आप इंसाफ करिए सर, उस पर यूएपीए लगाइए।’

गृह मंत्री अमित शाह 7 फरवरी को लोकसभा में देंगे बयान

इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की कार पर कथित गोलीबारी के मामले में गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को लोकसभा में बयान भी देंगे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को लोकसभा में यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओवैसी के काफिले पर फायरिंग की गई थी। हमले में शामिल दो आरोपितों की कल ही गिरफ्तारी कर ली गई थी, जिन्हें गहन पूछताछ के बाद शुक्रवार को हापुड़ कोर्ट के आदेश से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस घटना के बाद केंद्र सरकार की ओर से ओवैसी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो द्वारा ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया गया था।