Site icon hindi.revoi.in

आईसीसी विश्व कप 2023 : अहमदाबाद करेगा उद्घाटन व फाइनल मैच की मेजबानी, भारत-पाक भिड़ंत 15 अक्टूबर को

Social Share

नई दिल्ली, 10 मई। भारत की मेजबानी में इसी वर्ष अक्टूबर-नवम्बर में प्रस्तावित आईसीसी एक दिनी विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के कायर्कम को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसे अभी सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों पर भरोसा करें तो अहमदाबाद का भव्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम लगभग एक माह तक चलने वाले टूर्नामेंट के उद्घाटन और फाइनल मुकाबलों की मेजबानी करेगा जबकि प्रतियोगिता के दौरान चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टक्कर 15 अक्टूबर को होगी।

क्रिकेट की वेबसाइट ‘क्रिकबज’ की रिपोर्ट के अनुसार विश्व कप के सभी मैचों और आयोजन स्थलों को लगभग पक्का कर लिया गया है। हालांकि इस पर फाइनल मुहर लगनी बाकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में पांच अक्टूबर को उद्घाटन मैच खेला जाएगा। इसी स्टेडियम में चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 15 अक्टूबर, रविवार को मैच खेला जाएगा जबकि प्रतियोगिता का फाइनल भी 19 नवम्बर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा

भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा और यह मुकाबला चेन्नई में आयोजित किया जा सकता है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई जल्द ही कार्यक्रमों की आधिकारिक घोषणा कर सकता है। माना जा रहा है कि आईपीएल के बाद इसका एलान कर दिया जाएगा। इससे पहले सभी संबंधितों टीमों से स्वीकृति ली जा रही है। मेजबान के रूप में हालांकि जरूर बीसीसीआई तारीखों और स्थानों पर अंतिम निर्णय ले सकता है।

पाकिस्तान विश्व कप के निमित्त भारत का दौरा करने के लिए सहमत

रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान विश्व कप के लिए भारत का दौरा करने के लिए सहमत हो गया है। हालांकि उसने कुछ चिंताएं व्यक्त की हैं। मुख्य रूप से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अहमदाबाद में भारत के खिलाफ बड़ा मैच खेलने पर आपत्ति जताई है। माना जा रहा है यह एक कारण हो सकता है कि पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने हाल में दुबई में आईसीसी कार्यालय का दौरा किया।

यह बात भी पता चली है कि पीसीबी अहमदाबाद में फाइनल खेलने के लिए सहमत हो गया है। यदि उसकी टीम खिताबी मुकाबले में पहुंचती है। अब तक तैयार किए गए संभावित कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान अपने मैच अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु में खेलेगा।

विश्व कप में 10 टीमों के बीच 48 मैच खेले जाएंगे

गौरतलब है कि इस विश्व कप में कुल मिलाकर 10 टीमें होंगी और 48 मैच खेले जाएंगे। 10 टीमों में से भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका सीधे प्रवेश हासिल कर चुके हैं। आखिरी दो टीमों का फैसला जिम्बाब्वे में जून-जुलाई में एक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिए किया जाएगा।

Exit mobile version