Site icon hindi.revoi.in

बेजान पिच पर ड्रॉ छूटा अहमदाबाद टेस्ट, भारत ने 2-1 के अंतर से अपने नाम की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी  

Social Share

अहमदाबाद, 13 मार्च। शुरुआती तीनों टेस्ट मैचों के, जिनमें तीसरे ही दिन हार-जीत का फैसला हो गया था, विपरीत नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बेजान पिच पूरे पांच दिनों तक खिंचे चौथे व अंतिम टेस्ट मैच ने 1,226 रनों की बरसात के बीच सिर्फ 21 विकेटों का पतन देखा और कुछ व्यक्तिगत कीर्तिमानों के बीच सोमवार को मुकाबले का नीरस अनिर्णीत अंत हो गया। फिलहाल भारत ने 2-1 के अंतर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

पहली पारी में 91 रनों से पिछड़े ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें व अंतिम दिन बिना क्षति तीन रनों से दूसरी पारी आगे बढ़ाई तो भारतीय गेंदबाज मुकाबले में कोई जान नहीं फूंक सके। इस क्रम में चाय के लगभग एक घंटे बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने जब 79वें ओवर में दो विकेट पर 175 रनों के स्कोर पर पारी घोषित कर दी और उनके भारतीय समकक्ष रोहित शर्मा ने बिना समय गंवाये उनसे बराबरी का हाथ मिला लिया।

कोहली मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, अश्विन व जडेजा संयुक्त फ्लेयर आफ द सीरीज

विराट कोहली को जहां ‘फ्लेयर आफ द मैच’ घोषित किया गया, जिन्होंने 39 माह बाद 186 रनों की अपनी 28वीं शतकीय पारी खेली, वहीं रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा संयुक्त रूप से  ‘फ्लेयर आफ द सीरीज’ बने। अश्विन ने चार टेस्ट मैचों में 86 रन बनाने के अलावा 25 विकेट लिए जबकि पहले दो मैचों के ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जडेजा ने 135 रन बनाने के अलावा 22 विकेट निकाले।

गौरतलब है कि शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में स्पिनरों का वर्चस्व दिखा था। इस क्रम में भारत ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट तीन दिनों में ही जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पहले ही अपने नाम सुरक्षित कर ली थी। वहीं इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने धाकड़ वापसी की और तीसरे ही दिन जीत हासिल की थी।

न्यूजीलैंड के सहयोग से भारत लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में

फिलहाल सीरीज भले ही बराबरी पर छूटी, लेकिन आज मैच समाप्त होने के पहले ही भारत को न्यूजीलैंड के सौजन्य से खुशखबरी मिल गई और उसने लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली। दरअसल, न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट के अंतिम दिन अंतिम गेंद पर श्रीलंका के खिलाफ दो विकेट की रोमांचक जीत हासिल की, जिसके साथ ही श्रीलंका डब्ल्यूटीसी फाइनल के रेस से बाहर हो गया। अब भारत, जिसे पिछले वर्ष डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण के फाइनल में न्यूजीलैंड से मात खानी पड़ी थी, और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल ग्राउंड पर सात जून से डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला जाएगा।

स्कोर कार्ड

अंतिम दिन के मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के दोनों विकेट रात्रिप्रहरी मैथ्यू कुनमन (6) व ट्रेविस हेड (90 रन, 163 गेंद, दो छक्के, 10 चौके) के रूप में गिरे। इनमें 14 पर कुनमन को अश्विन ने पगबाधा किया था जबकि हेड मैर्नस लाबुशाने (नाबाद 63 रन, 213 गेंद, सात चौके) के बीच 139 रनों की भागीदारी चाय (2-158) के तनिक पहले टूटी, जब अक्षर पटेल ने हेड को बोल्ड मारा। कुछ देर बाद स्मिथ ने जब पारी घोषित की तो वह खुद 10 रन बनाकर लाबुशाने के साथ क्रीज पर थे।

अब दोनों टीमें तीन मैचों की एक दिनी सीरीज खेलेंगी

अब दोनों टीमों के बीच तीन दिवा-रात्रि मैचों की एक दिनी सीरीज खेली जाएगी। इनमें 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला वनडे होगा जबकि 19 मार्च को विशाखापत्तनम में दूसरा और 22 मार्च को चेन्नई में तीसरा मैच खेला जाएगा।

Exit mobile version