अहमदाबाद, 13 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद में उस जगह पहुंचे जहां बृहस्पतिवार को एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस दुर्घटना में 265 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री यहां सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से सीधे मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी हैं।
- मोदी ने जीवित बचे लोगों से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एयर इंडिया AI-171 हादसे में जीवित बचे लोगों से मिलने के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल का दौरा किया। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी भी थे। घायलों के साथ समय बिताने और चल रहे इलाज की समीक्षा करने के बाद प्रधानमंत्री अस्पताल से चले गए।
- अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की बैठक
प्लेन क्रैश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में गुजरात के सीएम, गृह मंत्री और केंद्रीय उड्डयन मंत्री शामिल हैं। इस समीक्षा बैठक में पीएम मोदी अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट ले रहे हैं और आगे के एक्शन प्लान पर चर्चा हो रही है।
बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई171) विमान बृहस्पतिवार दोपहर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणी नगर क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इस दुर्घटना में सिर्फ एक यात्री बच पाया। विमान में दो पायलट सहित चालक दल के 10 सदस्य भी थे। हवाई अड्डे के बाहर बी.जे. मेडिकल कॉलेज परिसर में मारे गए लोगों में चार एमबीबीएस छात्र और एक चिकित्सक की पत्नी भी शामिल हैं।

