Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : अहमदाबाद-केशोद विमान सेवा शुरू, सोमनाथ मंदिर व सासन गिर की यात्रा हुई सहज

Social Share

सोमनाथ, 29 अक्टूबर। सौराष्ट्र के तट पर स्थित भगवान शिव के 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ महादेव मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन के लिए गुजरात सहित देश और विदेश के श्रद्धालु अब विमान से यहां आ सकेंगे।

हवाई सेवा के साथ मुफ्त पिकअप बस सेवा भी शुरू

दरअसल, धनतेरस के शुभ अवसर पर सोमनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहमदाबाद-केशोद हवाई सेवा के साथ मुफ्त पिकअप बस सेवा भी शुरू की गई है। सोमनाथ मंदिर में दर्शन के बाद कई तीर्थयात्री सासन गिर में शेरों को देखने के लिए भी जाते हैं। अहमदाबाद से केशोद के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होने से अब भक्त कम समय में यहां पहुंच सकेंगे।

सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध रहेगी विमान सेवा

अहमदाबाद से केशोद के लिए हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन यानी मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध होगी। निर्धारित दिवसों पर एक फ्लाइट पूर्वाह्न 10.10 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरेगी और पूर्वाह्न 10.55 बजे केशोद पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह फ्लाइट दोपहर 01.15 बजे केशोद से उड़ान भरेगी और दोपहर 2.30 बजे अहमदाबाद लौटेगी।

यह सेवा मुंबई-केशोद फ्लाइट और नई लॉन्च की गई अहमदाबाद-केशोद फ्लाइट से आने वाले तीर्थयात्रियों को आरामदायक और सुगम यात्रा का अनुभव करने में सक्षम बनाएगी। इसके साथ ही श्री सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से केशोद हवाई अड्डे पर उतरने वाले तीर्थयात्रियों और भक्तों को उत्कृष्ट आतिथ्य अनुभव प्रदान करने के लिए मुफ्त ‘वातानुकूलित पिक-अप बस’ सेवा शुरू की गई है।

Exit mobile version