Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2022 : हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ‘गुजरात टाइटंस’ के नाम से उतरेगी अहमदाबाद फ्रेंचाइजी

Social Share

अहमदबाद, 9 फरवरी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की इस लोकप्रिय वैश्विक लीग के आगामी संस्करण यानी आईपीएल 2022 में ‘गुजरात टाइटंस’ के नाम से उतरेगी। सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के टीम मालिक सिद्धार्थ पटेल ने बुधवार को इस आशय की पुष्टि की।

उल्लेखनीय है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में आठ की बजाय 10 टीमें जोर आजमाइश करेगीं। इस बार अहमदाबाद और लखनऊ की टीमों को नई फ्रेंचाइजी के तौर पर जोड़ा गया है। ‘गुजरात टाइटंस’ के अलावा आरपी गोयनका समूह के स्वामित्व वाली लखनऊ टीम का नाम ‘लखनऊ सुपर जाएंट्स’ रखा गया है।

पांड्या के अलावा राशिद खान और शुभमन गिल भी टीम का हिस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या  को अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने टीम का कप्तान घोषित किया है। पांड्या को इस बार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले ही रिलीज किया है। पांड्या के अलावा अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को भी इस टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा इस बार शुभमन गिल भी गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं।

IPL 2022: ‘लखनऊ सुपर जाएंट्स’ के नाम से जानी जाएगी लखनऊ आईपीएल की फ्रेंचाइजी

कोचिंग स्टाफ में आशीष नेहरा की मदद करेंगे गैरी कर्स्टन

मीडिया की खबरों के अनुसार पांड्या और खान को 15 करोड़ रुपए में साइन किया गया है जबकि गिल से आठ करोड़ रुपये में करार किया गया है। वहीं,भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आशीष नेहरा कोच के तौर पर गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े हैं। कोचिंग स्टाफ में नेहरा के अलावा वर्ष 2011 की विश्व कप विजेता टीम इंडिया के कोच रहे गैरी कर्स्टन  का नाम भी शामिल है। इसके अलावा विक्रम सोलंकी बतौर टीम डायरेक्टर टीम के साथ जुड़ने वाले हैं।

Exit mobile version