Site icon hindi.revoi.in

अहमदाबाद: दुर्घटनास्थल पर एकत्र भीड़ में घुसी तेज गति से आ रही कार, नौ लोगों की मौत, 13 घायल

Social Share

अहमदाबाद, 20 जुलाई। अहमदाबाद में एक फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार से आ रही कार एक दुर्घटनास्थल पर खड़ी भीड़ में घुस गई, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग के इस्कॉन पुल पर दो वाहनों के बीच टक्कर के बाद लोगों की भीड़ एकत्र थी, तभी तेज गति से आ रही एक लग्जरी कार भीड़ में घुस गई जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए।

ऐसा बताया जा रहा है कि कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चल रही थी। स्थानीय मीडिया ने बताया कि मृतकों में बोटाद और सुरेंद्रनगर के लोग शामिल हैं।

इस हादसे से पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है! इन परिवारों की एक ही मांग है कि उनके परिजनों की मौत का न्याय मिले और जो लोग एसयूवी में थे उन्हें सजा मिले।

नीरव रामानुज (उम्र- 22-चांदलोडिया)
अमन काची (उम्र 25 – सुरेंद्रनगर)
क्रुणाल कोडिया (उम्र 23 वर्ष – बोटाद)
रौनक राजेशभाई विहालपारा (उम्र 23 – बोटाद)
अरमान अनिल वाधवानियन – (उम्र 21 सुरेंद्रनगर)
अक्षर चावड़ा – (आयु 21 वर्ष और अधिक) धर्मेंद्र सिंह – 40 वर्षीय ट्रैफिक एसजी 2 पुलिस स्टेशन, पुलिसकर्मी
नीलेश खटीक – उम्र 38 वर्ष, जीवराज पार्क होम गार्ड बोदकदेव पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर।

Exit mobile version