Site icon Revoi.in

कृषि क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के विकास में निजी क्षेत्र का निवेश जरूरी : कृषि मंत्री तोमर

Social Share

नई दिल्ली, 25 दिसंबर। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में कृषि को प्राथमिकता दी जा रही है। पीएम किसान योजना के तहत देशभर के 11.50 करोड़ किसानों को सहायता दी जा रही है। उन्होंने नागपुर में चार दिवसीय प्रदर्शनी एग्रोविजन के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही।

कृषि क्षेत्र में ढांचागत विकास पर बल देते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने इस क्षेत्र में निजी क्षेत्र के निवेश की आवश्‍यकता पर बल दिया। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आत्‍मनिर्भर पैकेज के तहत कृषि क्षेत्र में ढांचागत वित्‍तीय सहायता के लिए एक लाख करोड़ रुपये की स्‍वीकृति दी है।

इस अवसर पर मौजूद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पेट्रोलियम और ईंधन के आयात पर एक खरब से अधिक रुपये खर्च होते हैं। इससे बचने के लिए जैव ईंधन की आवश्‍यकता है, जो पर्यावरण अनुकूल होने के साथ-साथ सस्‍ता भी है। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत इथेनॉल से चलने वाले वाहनों से किसानों को बायो इथेनॉल बनाने का अवसर मिलेगा।

नागपुर के रेशमीबाग मैदान में आयोजित कृषि प्रदर्शनी 27 दिसंबर तक चलेगी। इसमें 350 मंडप हैं, जिनमें से छह कृषि प्रदर्शनी के लिए और दो मंडप कृषि कार्यशालाओं के लिए हैं।