नई दिल्ली, 3 सितम्बर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मंगलवार को एग्रीश्योर योजना की शुरुआत की। कृषि और ग्रामीण स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई यह योजना भारत में कृषि क्षेत्र में सुधार लाने की दिशा में एक अग्रणी कदम माना जा रहा है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की सर्वोच्च प्राथमिकता कृषि एवं किसान कल्याण है। विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित खेती बनाने की कड़ी में एग्रीश्योर फंड और कृषि निवेश पोर्टल बड़ा कदम है।
आज पूसा, नई दिल्ली में एग्रीश्योर फंड और कृषि निवेश पोर्टल का शुभारंभ किया।… pic.twitter.com/F98B8eOLfv
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 3, 2024
750 करोड़ रुपये की मिश्रित पूंजी की लागत से शुरू हो रही योजना
750 करोड़ रुपये की मिश्रित पूंजी की लागत से एग्रीश्योर फंड, प्रौद्योगिकी-संचालित, उच्च-जोखिम, उच्च-प्रभाव वाले उपक्रमों पर ध्यान केंद्रित करेगा। इस मिश्रित कोष में भारत सरकार 250 करोड़ नाबार्ड, 250 करोड़ और बैंकों, बीमा कम्पनियों और निजी निवेशकों से जुटाए गए 250 करोड़ का योगदान है।
‘किसानों की समृद्धि से बनेगी देश की समृद्ध अर्थव्यवस्था‘
शिवराज सिंह चौहान ने पूषा, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एग्रीश्योर योजना की परिवर्तनकारी क्षमता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “एग्रीश्योर फंड की शुरुआत यह सुनिश्चित करने के हमारे प्रयासों का एक हिस्सा है कि भारत में हर किसान को फलने-फूलने के लिए जरूरी तकनीकी सहायता मिले। कृषि मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि किसानों की समृद्धि से ही देश की समृद्ध अर्थव्यवस्था बनेगी और उन्होंने कृषि समुदाय को समर्थन देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
आज पूसा, नई दिल्ली में ‘एग्रीश्योर फंड’ का शुभारंभ किया।
कृषि क्षेत्र में नवाचारों को प्रोत्साहित करने, स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने और तकनीक के उपयोग से खेती को सरल बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
निश्चय ही ‘एग्रीश्योर फंड’ के माध्यम से कृषि आधारित स्टार्टअप्स को संबल मिलेगा और… pic.twitter.com/VwZiINqW95
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 3, 2024