Site icon hindi.revoi.in

केंद्र सरकार की पहल : कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि में सुधार के लिए शुरू की एग्रीश्योर योजना

Social Share

नई दिल्ली, 3 सितम्बर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मंगलवार को एग्रीश्योर योजना की शुरुआत की। कृषि और ग्रामीण स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई यह योजना भारत में कृषि क्षेत्र में सुधार लाने की दिशा में एक अग्रणी कदम माना जा रहा है।

750 करोड़ रुपये की मिश्रित पूंजी की लागत से शुरू हो रही योजना

750 करोड़ रुपये की मिश्रित पूंजी की लागत से एग्रीश्योर फंड, प्रौद्योगिकी-संचालित, उच्च-जोखिम, उच्च-प्रभाव वाले उपक्रमों पर ध्यान केंद्रित करेगा। इस मिश्रित कोष में भारत सरकार 250 करोड़ नाबार्ड, 250 करोड़ और बैंकों, बीमा कम्पनियों और निजी निवेशकों से जुटाए गए 250 करोड़ का योगदान है।

‘किसानों की समृद्धि से बनेगी देश की समृद्ध अर्थव्यवस्था

शिवराज सिंह चौहान ने पूषा, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एग्रीश्योर योजना की परिवर्तनकारी क्षमता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “एग्रीश्योर फंड की शुरुआत यह सुनिश्चित करने के हमारे प्रयासों का एक हिस्सा है कि भारत में हर किसान को फलने-फूलने के लिए जरूरी तकनीकी सहायता मिले। कृषि मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि किसानों की समृद्धि से ही देश की समृद्ध अर्थव्यवस्था बनेगी और उन्होंने कृषि समुदाय को समर्थन देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

Exit mobile version