नई दिल्ली, 29 नवम्बर। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही विपक्ष के हंगामे के बीच संसद के दोनों सदनों – राज्यसभा और लोकसभा में कृषि कानून वापसी बिल पास कर दिया गया।
लोकसभा मंगलवार तक के लिए स्थगित
कृषि कानून वापसी बिल को पहले लोकसभा में मध्याह्न 12 बजे पेश किया गया, जिसे बिना चर्चा के चार मिनट के भीतर पास कर दिया गया। वहीं, विपक्ष चर्चा को लेकर इस पर अड़ा रहा। हालांकि बिल पास करने के बाद सदन को अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित किया गया था। लेकिन दो बजे दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो हंगामा फिर शुरू हो गया, जिसके चलते सदन को मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे बोले – कोई भी इस बिल के खिलाफ नहीं
लोकसभा के बाद दोपहर दो बजे राज्यसभा में बिल पेश किया गया। इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम वापसी बिल का स्वागत करते हैं। कोई इसके खिलाफ नहीं है। इसके बाद कुछ ही मिनटों में बिल पास कर दिया गया।
सत्र में 36 बिल पेश करने की तैयारी
बताया जा रहा है कि कृषि कानून वापसी बिल के अलावा इसके अलावा इस सत्र में सरकार ने 36 बिल पेश करने की तैयारी की है। पहले दिन किसानों के लिए एमएसपी और बिजली के बिल से संबंधित चर्चा के आसार थे। लेकिन कृषि कानून वापसी बिल के सिवाय और कोई चर्चा नहीं हो सकी।