नई दिल्ली, 2 नंबर। ईरान में हिजाब के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के बीच हाल के दिनों में सोशल मीडिया में कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। अलग-अलग जगहों पर ईरानियों के द्वारा मौलवियों की पगड़ी उतारने के कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि 17 सितंबर को 22 वर्षीय महसा अमिनी की हिरासत में मौत के बाद ईरान में हिजाब के खिलाफ आंदोलन उग्र हो गया। ईरान में जारी सख्त हिजाब नियमों के उल्लंघन के आरोप में वहां की नैतिकता पुलिस ने अमिनी को हिरासत में लिया था।
एक वायरल वीडियो में एक महिला सड़क पर चलते हुए एक मौलवी के पास जाती है और उसकी पगड़ी उतार फेंकती है। एक अन्य वीडियो में बस स्टॉप पर वहां से गुजरते युवक के द्वारा एक मौलवी की पगड़ी को फेंक दिया गया। अमिनी की हिरासत में मौत के बाद 1979 से देश को चलाने वाले मौलवी जनता के आक्रोश का सामना कर रहे हैं। मौलवी शासकों ने कहा कि चल रहे विरोध प्रदर्शन इस्लामिक रिपब्लिक की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं।
इस बीच जैसे ही ईरान के सख्त ड्रेस कोड के खिलाफ प्रदर्शन सातवें सप्ताह में प्रवेश कर गया सुरक्षा बलों ने गोलियां चला दीं। उन्होंने उन छात्रों पर हमला किया जिन्होंने रिवोल्यूशनरी गार्ड्स और राष्ट्रपति की चेतावनी के अल्टीमेटम का उल्लंघन किया था।