Site icon hindi.revoi.in

पीएम की डिग्री को लेकर केजरीवाल ने फिर बोला हमला, कहा- ‘PM पढ़े-लिखे नहीं होंगे तो अफसर गुमराह कर देंगे’

Social Share

नई दिल्ली, 1 अप्रैल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस देश में पीएम पढ़े-लिखे होने चाहिए, क्योंकि उनको दिन में कई फैसले लेने होते हैं, नहीं तो अफसर गुमराह कर सकता है। प्रधानमंत्री की शिक्षा को लेकर लोगों का संशय और बढ़ गया है। प्रधानमंत्री की डिग्री क्यों नहीं दिखाई जा रही है। पूरे देश के सामने यह प्रश्न है. 21वीं सदी के भारत के सामने यह सवाल है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, “गुजरात हाईकोर्ट का आर्डर आया कि देश के लोग पीएम की शिक्षा के बारे में जानकारी नहीं ले सकते, इससे देश स्तब्ध है। लोकतंत्र में जानकारी मांगने की आजादी होनी चाहिए। किसी का भी अनपढ़ होना कोई गुनाह या पाप नहीं है। देश में गरीबी की वजह से बहुत लोगों को शिक्षा नही मिल पाती। मैंने ये जानकारी क्यों मांगी? 75 सालों में देश उस तरह तरक्की नहीं कर पाया, जैसे करनी थी। देश तेजी से तरक्की करना चाहता है।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “उनका बयान आया कि नाली के गैस से चाय बनाई जा सकती है। बादलों के पीछे हवाई जहाज को रडार नहीं पकड़ सकेगा। पढ़ा-लिखा आदमी ऐसी बात नहीं करेगा। ऐसे लगता है कि उन्हें विज्ञान की कितनी कम जानकारी है। कनाडा में उन्होंने a+b को लेकर जो कहा वो सबने देखा, उन्होंने बच्चों से कहा कि क्लाइमेट चेंज कुछ नहीं है, जबकि यह हकीकत है, वहां बच्चे हंस रहे थे, ऐसे में संदेह होता है कि क्या प्रधानमंत्री पढ़े लिखे हैं।”

Exit mobile version