रांची, 30 नवम्बर। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक ह्वाइटवाश की निराशा दूर करने के लिए प्रयासरत टीम इंडिया को ‘अनुभवी शेर’ विराट कोहली ने रविवार को काफी राहत प्रदान की। इस क्रम में विराट के 52वें शतक (135 रन, 120 गेंद, सात छक्के, 11 चौके) के बाद हर्षित राणा (3-65) व कुलदीप यादव (4-68) ने चमक बिखेरी और मेजबानों ने बड़े स्कोर वाले पहले एक दिनी मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार गेंदों के शेष रहते 17 रनों की संघर्षपूर्ण जीत से तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली।
India hold their nerves to secure a solid victory against South Africa in the first ODI 💪#INDvSA 📝: https://t.co/tnte0Vp08D pic.twitter.com/hwQYCDYdeO
— ICC (@ICC) November 30, 2025
कोहली व रोहित की शतकीय भागीदारी से 349 रनों तक पहुंचा भारत
जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ 37 वर्षीय कोहली ने जहां धाकड़ शतकीय प्रहार के बीच कई रिकॉर्ड तोड़े वहीं सिक्सर किंग के रूप में नए विश्व रिकॉर्डधारी रोहित शर्मा (57 रन, 51 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) संग उनकी 136 रनों की शतकीय भागीदारी के बाद कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (60 रन, 56 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) व रवींद्र जडेजा (32 रन, 20 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने भी दम दिखाया। नतीजा यह हुआ कि भारत आठ विकेट पर 349 रनों का विशाल स्कोर तक पहुंच गया।
Doing what he does best! 🫡
For his record-extending 5⃣2⃣nd ODI hundred, Virat Kohli is adjudged the Player of the Match! 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/MdXtGgRkPo#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @imVkohli pic.twitter.com/xqf6rlIPsM
— BCCI (@BCCI) November 30, 2025
मैथ्यू, यान्सेन व कोर्बिन के पचासों से प्रोटियाज 332 रनों पर जाकर रुके
इसके बाद बारी थी हर्षित राणा व कुलदीप यादव की, जिन्होंने 3-11 की खराब शुरुआत के बावजूद मैथ्यू ब्रीज्के (72 रन, 80 गेंद, एक छक्का, आठ चौके), मार्को यान्सेन (70 रन, 39 गेंद, तीन छक्के, आठ चौके) व कोर्बिन बॉश (67 रन, 51 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) के आक्रामक अर्धशतकीय प्रहारों से अंतिम क्षणों तक संघर्ष करने वाले दक्षिण अफ्रीका को अपने साथी गेंदबाजों संग मिलकर 49.2 ओवरों में 332 रनों पर रोक दिया।
Game, set, match! 💪
Prasidh Krishna bags the final wicket as #TeamIndia clinch a thrilling contest in Ranchi to go 1⃣-0⃣ up 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/MdXtGgRkPo#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/yHpkRnlEVk
— BCCI (@BCCI) November 30, 2025
शाहिद आफरीदी को पीछे छोड़ नए सिक्सर किंग बने रोहित
हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी क्योंकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (18 रन, 16 गेंद, एक छक्का, दो चौके रन) तेज शुरुआत के बाद चौथे ही ओवर में लौट गए। वहीं रोहित को बर्गर की गेंद पर टोनी डी जोर्जी ने कैच छोड़कर जीवनदान दे दिया। लेकिन इसके बाद रोहित व विराट ने मेहमान गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली।
🚨 Record Alert 🚨
Rohit Sharma now holds the record for most sixes in ODI cricket history! 🙌
TAKE. A. BOW 🙇♂️
Updates ▶️ https://t.co/MdXtGgRkPo#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/apcmS1UACG
— BCCI (@BCCI) November 30, 2025
दूसरे विकेट के लिए हुई शतकीय भागीदारी के दौरान रोहित ने पाकिस्तानी शाहिद आफरीदी को पीछे छोड़ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आफरीदी ने 398 एक दिनी मैचों में जहां 351 छक्के लगाए थे, वहीं रोहित अब 277 वनडे मैचों में 352 छक्के जड़ चुके हैं।
रांची एक दिनी : ‘रन मशीन’ विराट कोहली ने 52वें वनडे शतक के साथ तोड़े कई रिकॉर्ड
कोहली संग राहुल ने जोड़े उपयोगी 76 रन
विराट-रोहित की बहुमूल्य साझेदारी 22वें ओवर में टूटी, जब यान्सेन (2-76) ने रोहित को पगबाधा कर दिया। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ (आठ रन) व वॉशिंगटन सुंदर (13 रन, एक छक्का) भी जल्द लौट गए। लेकिन कोहली को राहुल का साथ मिला और दोनों ने 76 रनों की एक और उपयोगी साझेदारी कर दी। इस दौरान कोहली ने एक दिनी में सर्वाधिक शतकों का अपना रिकॉर्ड 52 तक पहुंचाया।
🗣️🗣️ As long as my physical levels are up and the mental sharpness is there, then you know it's fine.@imVkohli on his fitness and preparation leading up to the series 🫡💪
Match Highlights ▶️ https://t.co/dzqGUrq57R#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lMrjW8dCby
— BCCI (@BCCI) November 30, 2025
राहुल व जडेजा के बीच 65 रनों की तेज साझेदारी
कोहली के शतक पूरा करते ही एक प्रशंसक सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए अंदर आ गया, वह घुटने के बल उनके सामने बैठ गया और उनके पैर छुए, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर किया। कोहली अंततः 43वें ओवर में नार्दे बर्गर (2-65) के शिकार बने। वहीं राहुल व जडेजा ने छठे विकेट के लिए सिर्फ 36 गेंदों पर 65 रनों की तेज साझेदारी से दल को 350 के लपेटे में पहुंचा दिया। कोर्बिन बॉश व ओडनिल बार्टमैन ने भी दो-दो विकेट लिए।
A leap of joy ❤️💯
A thoroughly entertaining innings from Virat Kohli 🍿
Updates ▶️ https://t.co/MdXtGgRkPo#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @imVkohli pic.twitter.com/llLByyGHe5
— BCCI (@BCCI) November 30, 2025
ब्रीज्के ने कीं तीन अर्धशतकीय भागीदारियां
जवाबी काररवाई में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बिगड़ गई, जब जब हर्षित राणा ने दूसरे ही ओवर में रियान रिकेल्टन व क्विंटन डि’कॉक को खाता तक नहीं खोलने दिया जबकि कप्तान एडेन मार्करम (सात रन) को पांचवें ओवर में अर्शदीप सिंह (2-64) ने लौटा दिया (3-11)। हालांकि इसके बाद ब्रीज्के ने क्रमशः टोनी डी जॉर्जी (39 रन, 35 गेंद, सात चौके), डेवाल्ड ब्रेविस (37 रन, 28 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) व यान्सेन संग क्रमशः 66, 53 व 97 रनों की तीन अर्धशतकीय भागीदारियों से दल को सवा दो सौ के पार पहुंचाया।
I.C.Y.M.I
🎥 Harshit Rana's twin strikes that gave #TeamIndia a solid start with the ball ✌️
Updates ▶️ https://t.co/MdXtGgRkPo#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/NywoMMuy26
— BCCI (@BCCI) November 30, 2025
कुलदीप ने 34वें ओवर में यान्सेन व ब्रीज्के की विदाई की (7-228)। उसके बाद कोर्बिन बॉश ने पुछल्लों संग मिलकर दल को अंत तक संघर्ष में बनाए रखा, लेकिन उसे लक्ष्य तक पहुंचाने में नाकाम रहे। बॉश अंतिम विकेट के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा के शिकार बने। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे तीन दिसम्बर को रायपुर में खेला जाएगा।

