एडिलेड, 7 दिसम्बर। घरेलू मैदान पर ट्रैविस हेड के तूफानी शतक (140 रन, 141 गेंद, चार छक्के, 17 चौके) के बाद स्कॉट बोलैंड (2-39) व कप्तान पैट कमिंस (2-33) ने पहली पारी की ही भांति फिर गुलाबी गेंद से जलवा बिखेरा और कुल 14 विकेटों का पतन देखने वाले दूसरे दिन का खात्मा हुआ तो टीम इंडिया एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दिवा-रात्रि द्वितीय टेस्ट में बड़ी पराजय के खतरे में जा फंसी थी।
दूसरे दिन कुल 14 विकेटों का पतन
गृहनगर के हीरो ट्रैविस हेड ने शनिवार को भारतीय आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए आकर्षक स्ट्रोक्स की झड़ी से न सिर्फ दर्शकों को रोमांचित किया वरन कई उपयोगी भागीदारियों से कंगारू टीम को 87.3 ओवरों में 337 तक पहुंचा दिया, जो भारत के खिलाफ पहली पारी में 157 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त लेने में सफल हो गई।
A massive 14 wickets fell on day two as Australia moved into a strong position in Adelaide #AUSvIND pic.twitter.com/90DMtBomBo
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
पहली पारी में 157 रनों की लीड खाने के बाद मेहमानों ने गंवाए शीर्ष 5 विकेट
इसके बाद मेहमान बल्लेबाजों को दूधिया रोशनी में अंतिम लगभग दो घंटे तक ऑस्ट्रेलियाई फायर पॉवर की चुनौती झेलनी पड़ी। नतीजा यह हुआ कि स्टंप्स के समय रोहित एंड कम्पनी 24 ओवरों में 128 पर पांच शीर्ष बल्लेबाजों को गंवा चुकी थी। उस वक्त ऋषभ पंत (नाबाद 28 रन, 25 गेंद, पांच चौके) व प्रथम पारी के सर्वोच्च स्कोरर नीतीश कुमार रेड्डी (नाबाद 15 रन, 14 गेंद, तीन चौके) ऑस्ट्रेलिया की शेष 29 रनों की बढ़त पाटने के लिए प्रयासरत थे।
अब यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि भारतीय रणबांकुरे पर्थ टेस्ट की भांति असाधारण वापसी में सफल होते हैं अथवा पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तीसरे ही दिन 1-1 की बराबरी पर पहुंचेगी। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 150 रनों पर बिखरने के बाद जसप्रीत बुमराह एंड कम्पनी ने ऑस्ट्रेलिया को भी दबोच दिया था और फिर दूसरी पारी में यशस्वी, राहुल व विराट के सहारे वह विशाल स्कोर था, जो एशिया के बाहर भारत की सबसे बड़ी जीत का कारक बना था।
ऋषभ पंत व नीतीश रेड्डी पर भारतीय प्रतिरोध का दारोमदार
हालांकि यहां पर्थ के मुकाबले परिस्थितियां भिन्न हैं – मसलन.. गुलाबी गेंद, दिवा-रात्रि मुकाबला और इन सबसे बढ़कर पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की बड़ी लीड। उस पर से यशस्वी जायसवाल (24 रन, 31 गेंद, चार चौके), केएल राहुल (7), शुभमन गिल (28 रन, 30 गेंद, तीन चौके), विराट कोहली (11 रन, 21 गेंद, एक चौका) व मध्यक्रम में लगातार दूसरी पारी में असफल कप्तान रोहित शर्मा (6) के रूप में दल के शीर्ष पांच बल्लेबाज पहले ही लौट चुके हैं। यानी सारा दारोमदार अब पंत व रेड्डी पर जा टिका है कि तीसरे दिन वे ऑस्ट्रेलियाई ऑक्रमण का किस प्रकार प्रतिरोध करते हैं।
बुमराह व सिराज ने आपस में बांटे 8 विकेट
इसके पूर्व दिन के पहले दो सत्रों में जसप्रीत बुमराह (4-61) व मो. सिराज (4-98) ने अपने भरसक पूरा प्रयास किया। लेकिन एडिलेडवासी 30 वर्षीय हेड का आठवां शतकीय प्रहार मेहमानों पर भारी गुजरा। ओपनर नैथन मैकस्वीनी (39 रन, 106 गेंद, छह चौके) व मार्नस लाबुशेन (64 रन, 126 गेंद, नौ चौके) ने 1-86 से पारी आगे बढ़ाई तो बुमराह ने दिन के चौथे ओवर में 67 रनों की भागीदारी मैकस्वीनी को लौटाने के साथ तोड़ दी, जो पिछली शाम के निजी स्कोर में सिर्फ एक रन जोड़ सके थे। इसी गेंदबाज ने स्टीवन स्मिथ (2) को भी पंत से कैच करा दिया (3-103)।
The end of a sensational innings! 🗣️#AUSvIND pic.twitter.com/kEIlHmgNwT
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
हेड ने लाबुशेन व एलेक्स कैरी संग कीं दो अर्धशतकीय भागीदारियां
लेकिन ट्रैविस हेड ने उतरते ही कमान संभाल ली। उन्होंने लाबुशेन संग 65 रन जोड़े और फिर डिनर ब्रेक (4-200) के बाद एलेक्स कैरी (15 रन, 32 गेंद) की मौजूदगी में छठे विकेट के लिए 74 रन जोड़कर दल को और मजबूती दे दी। अंततः चाय (8-332) के ठीक पहले मो. सिराज ने हेड को बोल्ड मारने के साथ उनकी जबर्दस्त पारी का अंत किया। सिराज ने ही चाय के बाद लगातार ओवरों में अंतिम दो विकेट निकालकर मेजबान पारी खत्म की।
भारत की दूसरी पारी का जहां तक सवाल है तो चौथे ही ओवर में राहुल को कमिंस ने चलता किया तो पहली पारी में खाता नहीं खोल सके यशस्वी व शुभमन ने निगाहें जमाने की कोशिश की और 30 रनों की अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी आ गई। तभी बोलैंड ने पहले यशस्वी और फिर कोहली को विकेट के पीछे एलेक्स कैरी को हाथों में सुरक्षित भेज दिया।
गिल का भी धैर्य टूटा और वह पहली पारी के हीरो मिचेज स्टार्क (1-49) की गेंद पर बोल्ड हो गए। उधर स्कोर 100 के पार पहुंचा कि लड़खड़ाए विश्वास से खेल रहे रोहित को कमिंस ने बोल्ड मार दिया (5-105)। खैर, पंत व रेड्डी बची 19 गेंदें निकालने में सफल रहे।