हैदाराबाद, 5 अप्रैल। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के धीमे विकेट पर शुक्रवार को गेंदबाजों की कसावट के बाद युवा हरफनमौला अभिषेक शर्मा (37 रन, 12 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) और अनुभवी दक्षिण अफ्रीकी एडन मार्करम (50 रन, 36 गेंद, एक छक्का, चार चौके) की तूफानी पारियां मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए निर्णायक बन गईं, जिसने पांच बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के मैच में 11 गेंदों के शेष रहते छह विकेट की आसान शिकस्त दे दी।
Joy for the Orange Army 🧡 as they register their second home win of the season 👌👌@SunRisers climb to number 5⃣ on the Points Table 😎
Scorecard ▶️ https://t.co/O4Q3bQNgUP#TATAIPL | #SRHvCSK pic.twitter.com/QWS4n2Ih8D
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2024
For his brisk opening act, Abhishek Sharma becomes the Player of the Match 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/O4Q3bQNgUP#TATAIPL | #SRHvCSK pic.twitter.com/C3ZIUdKUAw
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2024
दूसरी जीत से हैदराबाद पांचवें स्थान पर, सीएसके की लगातार दूसरी हार
मौजूदा सत्र में अब तक खेले जा चुके 18 मैचों के बाद पैट कमिंस की हैदराबादी टीम चार मैचों में दूसरी जीत के बाद चार अंक लेकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में उतरी चेन्नई टीम चार मैचों में लगातार दूसरी पराजय के बाद राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (दोनों तीन मैचों में छह अंक) के बाद तीसरे स्थान पर है। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स (चार मैचों में चार अंक) चौथे स्थान पर है।
अभिषेक ने ट्रेविस हेड के साथ पहली 16 गेंदों पर ठोक दिए 46 रन
देखा जाए तो सामान्य लक्ष्य के सामने ट्रेविस हेड (31 रन, 24 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) संग पारी शुरू करने वाले अमृतसर के 23 वर्षीय बल्लेबाज अभिषेक ने पॉवरप्लेट का फायदा उठाते हुए चौकों व छक्कों की बारिश कर दी। तभी तो सिर्फ 17 गेंदों पर 46 रन आ गए। हालांकि तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर दीपक चाहर ने अभिषेक को रवींद्र जडेजा से कैच करा दिया, लेकिन तब तक ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिषेक विपक्षी गेंदबाजों की लय बिगाड़ चुके थे।
Abhishek Sharma departs for 37 but he's got @SunRisers off to a stunning start 🔥🚀
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #SRHvCSK pic.twitter.com/yHyUrnHsiO
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2024
मार्रकम व हेड के बीच 42 गेंदों पर 60 रनों की साझेदारी
मार्करम ने उतरते ही कमान संभाल ली। उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 गेंदों पर 60 रनों की भागीदारी कर दी। महीष तीक्षणा ने ट्रेविस को रचिन रवींद्र से कैच करा यह भागीदारी तोड़ी और जब मोईन अली (2-23) ने लगातार ओवरों में मार्करम व शहबाज अहमद (18 रन, 19 गेंद, एक छक्का) को पगबाधा किया तो हैदराबाद को 26 गेदों पर सिर्फ 25 गेंदों की दरकार थी।
हैनरिक क्लासेन (नाबाद 10 रन, 11 गेंद, एक चौका) व मौजूदा सत्र में पहला मैच खेलने उतरे नीतीश कुमार रेड्डी (नाबाद 14 रन, 8 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने जीत की औपचारिकता पूरी की। नीतीश ने पारी के 19वें ओवर में दीपक चाहर की पहली गेंद पर जोरदार छक्का जड़ते हुए मैच फिनिश किया।
सीएसके के लिए शिवम व रहाणे ने 39 गेंदों पर जोड़े 65 रन
इसके पूर्व सीएसके की पारी में ओपनरद्वय गायकवाड़ (26 रन, 21 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व रचिन रवींद्र (12 रन, नौ गेंद, दो चौके) आठवें ओवर में 54 रनों के भीतर लौटे तो शिवम ने अजिंक्य रहाणे (35 रन, 30 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने 39 गेंदों पर 65 रन जोड़कर रन गति बढ़ाई।
Muscled not once but TWICE 💥💥
Shivam Dube on a roll in Hyderabad! 🔥
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #SRHvCSK | @IamShivamDube pic.twitter.com/0odsO9hgAv
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2024
लेकिन इन दोनों के लौटने के बाद रवींद्र जडेजा (नाबाद 31 रन, 23 गेंद, चार चौके), डेरिल मिचेल (13 रन) व महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद एक रन) अंतिम 30 गेंदों पर 38 रन ही जोड़ सके। हैदराबाद के लिए टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस, शाहबाज अहमद और जयदेव उनादकट आपस में पांच विकेट बांटे।
आज का मैच : राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (जयपुर, शाम 7.30 बजे)।