बेंगलुरु, 19 अक्टूबर। अपनी अनिश्चितताओं के लिए विख्यात क्रिकेट ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी प्रथम टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को विविधताओं के सभी रंग दिखाए। इस कड़ी में टेस्ट करिअर का पहला शतक जमाने वाले सरफराज खान (150 रन, 195 गेंद, तीन छक्के, 18 चौके) और सातवीं बार नर्वस नाइंटीज के शिकार बने ऋषभ पंत (99 रन 105 गेंद, पांच छक्के, नौ चौके) ने बारिश की बाधा के बावजूद जहां तूफानी पारियों से टीम इंडिया की वापसी के रास्ते खोले वहीं 80 ओवरों में 3-400 के स्कोर पर दूसरी नई गेंद लेने के साथ ही कीवी पेसरों ने फिर पहली पारी वाली रंगत दिखाई और 62 रनों के भीतर अंतिम सात विकेट उखाड़ फेंके।
Bad light brings day four to an early conclusion with New Zealand on top 💪#WTC25 | #INDvNZ: https://t.co/U8Cd1uQu5j pic.twitter.com/OKyEnMzG0a
— ICC (@ICC) October 19, 2024
कीवी पेसरों ने दूसरी नई गेंद से 62 रनों के भीतर 7 विकेट उखाड़ फेंके
बस फिर क्या था, एक समय 3-408 वाली मेजबान टीम की पारी 462 रनों पर जाकर ठहर गई और वह न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए सिर्फ 107 रनों का लक्ष्य रख सकी। हालांकि कप्तान टॉम लाथम व डेवन कॉन्वे की जोड़ी जसप्रीत बुमराह की सिर्फ चार गेंदों का ही सामना कर सकी थी कि खेल कम प्रकाश के चलते निर्धारित समय से तनिक पहले खत्म किया गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अम्पायरों के इस फैसले से नाखुश नजर आए और उन्होंने खेल जारी रखने की अपील भी की, लेकिन तभी बारिश भी आ धमकी।
रविवार को भी बारिश की भविष्यवाणी
संयोग देखिए भारतीय मैदान पर 107 रनों का सबसे कमजोर लक्ष्य एक बार बचाया जा चुका है, जब 2004-05 भारत ने वानखेड़े स्टेडियम के टर्निंग ट्रैक पर ऑस्ट्रेलिया को तीन दिनों में ही 13 रनों से हरा दिया था। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि अंतिम दिन भारतीय गेंदबाज इस लक्ष्य का बचाव कर पाते है अथवा नहीं। फिलहाल सबसे अहम रोल मौसम का रहेगा क्योंकि रविवार को भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। टेस्ट का पहला दिन भी पूरी तरह धुल गया था।
सरफराज व पंत ने 211 गेंदों पर ठोके 177 रन
खैर, आज के खेल की बात करें तो यह टेस्ट क्रिकेट की सभी बारीकियों से भरपूर था। बारिश से बाधित लगभग पहले दो सत्रों में सरफराज और पंत ने मैदान पर पूर्ण नियंत्रण दिखाया। उन्होंने 35.1 ओवरों (211 गेंद) में 177 रनों की तूफानी साझेदारी करते हुए उस भारतीय टीम की उम्मीदें जीवंत कीं, जो पहली पारी में 50 से कम के स्कोर पर सिमटने के बाद टेस्ट जीतने वाली दूसरी टीम बनने की कोशिश कर रही है।
हेनरी व ओरूर्क के सामने 54 रनों के भीतर लौटे 7 बल्लेबाज
लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने विकेट के दोनों ओर तेजी से मूव करती दूसरी नई गेंद के सामने भी वही आक्रामक दृष्टिकोण अपनाया, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा और मैट हेनरी (3-102), विलियम ओरूर्क (3-92) व टिम साउदी (1-53) ने 54 रनों के भीतर अंतिम सात बल्लेबाजों को लौटा दिया। हेनरी व विलियम ने पहली पारी में भी क्रमशः पांच व चार शिकार किए थे। इस मैच के तीन दिनों में दिखी उच्च-भिन्नता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि भारत ने पहली और तीसरी नई गेंद पर 108 रनों के भीतर 17 विकेट गंवा दिए, लेकिन इस बीच 80 ओवरों में तीन विकेट पर 400 रन भी जोड़े।
टेस्ट करिअर का चौथा मैच खेल रहे मुंबई के 26 वर्षीय बल्लेबाज सरफराज ने पूर्वाह्न में 70 रनों के निजी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया तो भारत का स्कोर 3-231 था जबकि ऋषभ पंत को खाता खोलना था क्योंकि विराट पिछली शाम की अंतिम गेंद पर आउट हुए थे। पंत को बल्लेबाजी करते देख भारतीय ड्रेसिंग रूम ने निश्चित रूप से राहत की सांस ली क्योंकि वह विकेटकीपिंग के दौरान घुटने में चोट लगने के कारण मैच के तीसरे दिन मैदान से बाहर रहे थे।
Lighting up your feed with the moment of the day 🤗
Describe Sarfaraz Khan’s maiden century with an emoji 💯#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/YzmhAcisgY
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
सरफराज ने करिअर के चौथे टेस्ट में जड़ा पहला शतक
शुरुआत में थोड़े असहज लग रहे पंत रन आउट होने से भी बचे। लेकिन फिर उन्होंने भी सरफराज की भांति रफ्तार पकड़ ली। सरफराज ने टिम साउदी की गेंद पर बैकफुट पंच की मदद से कवर क्षेत्र में चौका लगाकर 110 गेंदों पर अपना सैकड़ा पूरा किया और मैदान में दौड़ते हुए टेस्ट करिअर के पहले शतक का जश्न मनाया। 120 गेंदों पर 100 रनों की भागीदारी पूरी होने के बाद पंत ने ग्लेन फिलिप्स के खिलाफ चौका लगा 55 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
𝗢𝘂𝘁 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗣𝗮𝗿𝗸! 😍
Rishabh Pant smacks a 1⃣0⃣7⃣m MAXIMUM! 💥
Live – https://t.co/FS97Llv5uq#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4UHngQLh47
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
ऋषभ पंत सातवीं बार नर्वस नाइंटीज के शिकार
हालांकि तभी बारिश ने खलल डाला और समय से पहले लंच (3-344) लेना पड़ा। 40 मिनट के लंच सहित लगभग दो घंटे बाद खेल शुरू हुआ तो पंत ने चौकों व छक्कों की झड़ी लगा दी। स्पिनरों के असरहीन साबित होने के बाद लाथम ने नई गेंद लेकर तेज गेंदबाजों को सौंपी, जिन्होंने 15.2 ओवरों अंदर भारत के आखिरी सात विकेट चटका लिए। 85वें ओवर में साउदी ने सरफराज को विदा कर बहुमूल्य भागीदारी तोड़ी (4-408) और वहीं से फिर लाइन लग गई। अपने सातवें शतक से एक रन के फासले पर पंत को विलियम ने मायूस किया। उनके बाद केएल राहुल (12) व रविचंद्रन अश्विन (15) ही दोहरे अंकों में जा सके।