Site icon hindi.revoi.in

मनसा देवी मंदिर भगदड़ : प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर , नियंत्रण में हालात

Social Share

हरिद्वार, 27 जुलाई। उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में आज पूर्वाह्न हुई भगदड़ के बाद जिला प्रशासन ने प्रभावित लोगों और उनके परिजनों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। प्रशासन के अनुसार एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर खोज एवं बचाव का कार्य कर रही हैं। घटनास्थल से भीड़ को हटा दिया गया है और वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।

सीएम धामी ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि अफवाह क्यों और कैसे फैली। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ काररवाई की जाएगी।

मृतकों को दो लाख व घायलों को 50 हजार रुपये मदद की घोषणा

सीएम धामी ने बताया कि घायलों को हर संभव मदद दी जा रही है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है।

गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया

उत्तराखंड के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव विनोद कुमार सुमन ने एक पत्र जारी कर हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी। इसमें बताया गया कि पूर्वाह्न लगभग 9.00 बजे जनपद हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर एवं तुरंत ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में छह व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। वहीं पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है। साथ ही 23 अन्य सामान्य घायल हैं, जिनमें 20 व्यक्तियों का उपचार हरमिलाप मिशन राजकीय चिकित्सालय, हरिद्वार में किया जा रहा है। इसके अलावा, 3 अन्य घायलों का उपचार मेला अस्पताल हरिद्वार में किया जा रहा है।

ये हैं हेल्पलाइन नंबर

पत्र में आगे बताया गया, ‘घटना की जानकारी के लिए जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, हरिद्वार में स्थापित 01334-223999, 9068197350, 9528250926 हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून में स्थापित हेल्पलाइन नंबरों – 0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404 पर संपर्क किया जा सकता है।’

राष्ट्रपति मुर्मु व पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, ‘हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के मार्ग में भगदड़ की दुर्घटना में अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार बहुत पीड़ादायक है। मैं सभी शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हों।’

वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने पीएम मोदी के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना। ईश्वर करे कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।’

Exit mobile version