Site icon Revoi.in

सौरभ और द्रविड़ पर खुलासे के बाद ऋद्धिमान साहा ने एक पत्रकार पर लगाया धमकी देने का आरोप

Social Share

नई दिल्ली, 20 फरवरी। श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद  विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा चर्चा में हैं। उन्होंने पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) प्रमुख सौरभ गांगुली व राष्ट्रीय कोच राहुल द्रविड़ को लेकर बड़े खुलासे किए और फिर एक अन्य ट्वीट के जरिए दावा किया कि किसी पत्रकार ने उन्हें इंटरव्यू देने के लिए धमकी दी है।

टेस्ट प्रारूप में भारतीय टीम का लंबे समय से हिस्सा रहे 37 वर्षीय अनुभवी विकेटकीपर साहा ने एक चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनकी मानें तो पत्रकार ने कथित तौर पर उन्हें इंटरव्यू देने के लिए धमकाया था।

चैट के स्क्रीनशॉट में लिखा है, ‘मेरे साथ एक इंटरव्यू करोगे। अच्छा होगा। उन्होंने एक विकेटकीपर चुना है। जो भी सर्वश्रेष्ठ बेस्ट हो। आपने 11 पत्रकारों को चुनने की कोशिश की, जो मेरे हिसाब से सर्वश्रेष्ठ नही हैं। आपको उसे चुनना चाहिए, जो आपकी मदद कर सकता है। आपने मुझे कॉल नहीं किया। मैं दोबारा आपका इंटरव्यू कभी नहीं लूंगा। मैं बेइज्जती को आसानी से नहीं लेता और मैं इसे याद रखूंगा।’

साहा ने मैसेज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट में मेरे इतने योगदान के बाद एक ‘सम्मानित’ पत्रकार से मुझे इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ रहा है! पत्रकारिता यहां तक जा पहुंची है।’

गौरतलब है कि साहा आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेले थे। दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में वह भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन एकादश में शामिल नहीं किए गए। वह रणजी ट्रॉफी से भी नाम वापस ले चुके हैं क्योंकि उन्हें टीम प्रबंधन की ओर से बताया गया कि भारतीय टीम में चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।

कोच राहुल द्रविड़ ने संन्यास के बारे में सोचने का सुझाव दिया था

इसके पूर्व शनिवार को ऋद्धिमान ने मीडिया के सामने विस्फोटक खुलासा करते हुए कहा था, ‘टीम प्रबंधन ने मुझसे कहा कि अब मेरे नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। मैं यह तब तक नहीं बता सकता था क्योंकि मैं भारतीय टीम के सेटअप का हिस्सा था। यहां तक ​​कि कोच राहुल द्रविड़ ने भी सुझाव दिया कि मैं संन्यास लेने के बारे में सोचना शुरू कर दूं।’

गांगुली ने मैसेज कर मुझे टीम में जगह के लिए चिंता नहीं करने को कहा था

सौरभ गांगुली का जिक्र करते हुए साहा ने कहा, ‘न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में चोटिल होने के बाद मैंने भारत को संकट से उबारते हुए 61 रनों की महत्वपूर्ण नाबाद पारी खेली थी। गांगुली ने तब ह्वाट्सएप पर उस पारी के लिए मुझे बधाई देते हुए कहा था कि जब तक वह बीसीसीआई प्रमुख रहेंगे, मुझे टीम में अपनी जगह को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए। इस तरह गांगुली के मैसेज करने से मेरा आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा था। लेकिन अब मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि इतनी जल्दी सब कुछ कैसे बदल गया।’