Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : मनीष सिसोदिया व सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मिलेगा मंत्री पद

Social Share

 

नई दिल्ली, 1 मार्च। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार कैबिनेट में फेरबदल करने जा रही है। दो नए चेहरे कैबिनेट में शामिल किए जाएंगे। सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना को मंत्री बनाए जाने की खबर है।

सीम केजरीवाल ने नए मंत्रियों के नाम एलजी को भेजे

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए मंत्रियों के नाम एलजी वीके सक्सेना को भेज दिए हैं। एलजी से मंजूरी के बाद दोनों मंत्री शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा राष्ट्रपति की ओर से स्वीकार कर लिए जाने के बाद नए मंत्रियों का शपथग्रहण होगा।

सिसोदिया के साथ शिक्षा को लेकर काम कर चुकी हैं आतिशी

दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी सीट से विधायक आतिशी का जहां तक सवाल है तो वह मनीष सिसोदिया के साथ शिक्षा को लेकर काम कर चुकी हैं। बाताया जाता है कि जिस शिक्षा मॉडल को केजरीवाल सरकार अपनी सबसे बड़ी सफलता के रूप में पेश करती है, उसमें आतिशी ने भी पर्दे के पीछे बड़ी भूमिका निभाई है। पार्टी के साथ शुरुआत से जुड़ी रहीं आतिशी केजरीवाल की भी भरोसेमंद हैं। अभी केजरीवाल कैबिनेट में एक भी महिला मंत्री नहीं है। आतिशी को कैबिनेट में शामिल करके केजरीवाल इस कमी को पूरा कर लेंगे।

Exit mobile version