Site icon hindi.revoi.in

माफिया अतीक की हत्या के बाद प्रयागराज में बोले सीएम योगी – ‘जो जैसा करता है वैसा ही भरता है’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

प्रयागराज, 2 मई। यूपी निकाय चुनाव में पहले चरण के प्रचार का मंगलवार को अंतिम दिन है। इस कड़ी में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए प्रयागराज पहुंचे। माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद की हत्या के बाद सीएम की प्रयागराज में यह पहली जनसभा थी। इस दौरान उन्होंने अतीक अहमद का नाम लिए बिना ही माफिया को अपना संदेश दिया।

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रयागराज को पापाचार का शिकार बना दिया था, यह प्रकृति सबका हिसाब बराबर करके रख देती है। लेकिन प्रयागराज न्याय की धरती है। जो जैसा करता है, वैसा ही भरता है। पीएम की नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठता बढ़ी है। लोकतंत्र में राजा हो या रंक, सभी को वोट का समान अधिकार है। आज भारत का सम्मान होता है, दुनिया में भारत के प्रति नजरिया बदल चुका है।’

युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आज हमारे नगर सेफ सिटी हो रहे हैं, आज युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं है क्योंकि उन्हें तमंचे का दुष्परिणाम पता है। आज उनके हाथ में टैबलेट है और यह टैबलेट उसके टैलेंट को टेक्नोलॉजी से जोड़ेगा।’ उन्होंने कहा, ‘बीजेपी का मतलब सबका साथ, विकास और विश्वास है।’

Exit mobile version