Site icon Revoi.in

सूर्यकुमार के पराक्रमी शतक के बाद गेंदबाजों ने कीवियों को दबोचा, टीम इंडिया ने दूसरा टी20 मैच 65 रनों से जीता

Social Share

माउंट माउंगानुई, 20 नवम्बर। विस्फोटक मध्य क्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पराक्रमी शतक (नाबाद 111 रन, 51 गेंद, सात छक्के, 11 चौके) के बाद गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों को दबोच कर रख दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि टीम इंडिया ने रविवार को यहां खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबानों को सात गेंदों के शेष रहते 65 रनों से हरा दिया।

191 के जवाब में 126 रनों पर ही बिखर गई न्यूजीलैंड टीम

बे ओवल ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी के लिए बाध्य भारत ने छह विकेट पर ही 191 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में दीपक हूडा (4-10) की अगुआई में गेंदबाजों की मारकता के सामने न्यूजीलैंड टीम 18.5 ओवरों में 126 रनों पर सीमित हो गई।

हार्दिक पंड्या की अगुआई में उतरी भारतीय टीम ने इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वेलिंगटन में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि तीसरा व अंतिम मैच नेपियर में 22 नवम्बर को खेला जाएगा। उसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

सूर्यकुमार के नाम टी20 करिअर का दूसरा शतक

भारतीय पारी की बात करें तो तीसरे क्रम पर उतरे सूर्यकुमार ने अन्य सभी बल्लेबाजों को दूसरे छोर पर खड़ा कर विकेट के चौतरफा धांसू स्टोक्स जमाए और करिअर का दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। सिर्फ 49 गेंदों पर शतक जमाने वाले 32 वर्षीय मुंबइया बल्लेबाज ने अंतिम 18 गेंदों पर 64 रन ठोके जबकि भारत ने अंतिम पांच ओवरों में 72 रन जोड़े।

टिम साउदी ने अंतिम ओवर में जमाई हैट्रिक

हालांकि सूर्या के अलावा सिर्फ भारतीय ओपनर ईशान किशन (36 रन, 31 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ही 30 के पार जा सके। वहीं टिम साउदी (3-34) ने पारी के अंतिम ओवर में कप्तान हार्दिक पंड्या (13), दीपक हूडा (0) व वॉशिंगटन सुंदर (0) को लगातार गेंदों पर चलता कर हैट्रिक जमाई।

कप्तान केन विलियम्सन की अर्धशतकीय कोशिश नाकाम

न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही, जब भुवनेश्वर कुमार ने फिन एलन (0) को दूसरी ही गेंद पर लौटा दिया। हालांकि इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन (61 रन, 52 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व विकेटकीपर डेवोन कॉनवे (25 रन, 22 गेंद, तीन चौके) ने 56 रनों की भागीदारी से स्थिति संभालने की कोशिश की।

स्कोर कार्ड

फिलहाल नौवें ओवर में कोनवे के लौटने के बाद कीवी पारी फिर लड़खड़ा गई। दीपक ने अंतिम ओवर में तीन विकेट चटकाए। उनके पहले मो. सिराज और युजवेंद्र चहल ने भी आपस में चार विकेट बांटे।