Site icon hindi.revoi.in

खाप महापंचायत के बाद किसानों ने कहा – ‘पहलवानों को न्याय मिलने तक जारी रहेगी लड़ाई’

Social Share

नई दिल्ली, 1 जून। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष व गोंडा से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने के साथ उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलनरत पहलवानों के समर्थन में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के बैनर तले मुजफ्फरनगर जिले के सौरम गांव में ‘खाप महापंचायत’ बुलाई गई।

खाप प्रतिनिधि राष्ट्रपति से मिलेंगे

महापंचायत में पहलवानों की ओर से जारी विरोध के मुद्दों पर चर्चा हुई। खाप महापंचायत में बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवानों को न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी और जरूरत पड़ी तो खाप प्रतिनिधि राष्ट्रपति से मिलेंगे। इस कार्यक्रम में यूपी, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और पंजाब से खाप और किसान नेता शामिल हुए।

पहलवान नीलामी के लिए रख दें मेडल

राकेश टिकैत ने कहा, ‘पहलवान किसी जाति के नहीं हैं, इनकी जाति तिरंगा है। हम भी विदेश में अपनी पार्टी का नहीं, देश का झंडा लेकर जाते हैं। अगर न्याय नहीं मिलता तो पूरे देश में लड़ेंगे ये लड़ाई।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने पहलवानों से कहा कि अपने मेडल गंगा में विसर्जित मत करो, उन्हें नीलामी के लिए रख दो। पूरी दुनिया आगे आएगी और आपसे नीलामी रोकने के लिए कहेगी।’ किसान और खाप पहलवानों को समर्थन क्यों दे रहे हैं? इस सवाल पर टिकैत ने कहा, ‘परिवार बड़ा हो तो अच्छा है।’

टिकैत ने केंद्र पर साधा निशाना

राकेश टिकैत ने बैठक में शामिल किसानों से कहा, ‘आपको समझना चाहिए कि केंद्र सरकार क्या कर रही है। उन्होंने बिहार में लालू यादव के परिवार को तोड़ दिया। उन्होंने मुलायम सिंह यादव के परिवार के साथ क्या किया। राजस्थान में भी यही हो रहा है।’

अगली खाप पंचायत 11 जून को

टिकैत ने कहा, ‘महिला पहलवानों का एजेंडा हमने अपनी मासिक पंचायतों और बैठकों में शामिल किया है। हमारी हर बैठक में इस एजेंडे पर भी चर्चा होगी। पहलवानों के मुद्दे में खाप पंचायतों का जो भी फैसला होगा, वो मंजूर होगा। अब फिलहाल हम अपने घर जा रहे हैं। अगली खाप पंचायत 11 जून को मुजफ्फरनगर जिले के बाजू गांव में होगी।’

जांच पूरी होने तक धैर्य रखें पहलवान – अनुराग ठाकुर

इसके पूर्व बुधवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहलवानों को आरोपों की जांच पूरी होने तक इंतजार करना चाहिए। पत्रकारों से बातचीत में ठाकुर ने कहा, ‘मैं पहलवानों से जांच के परिणाम तक धैर्य रखने का आग्रह करता हूं। उन्हें (पहलवानों को) ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए, जिससे खेल या खिलाड़ी का नुकसान हो। हम सभी खेल और खिलाड़ी के पक्ष में हैं।’

Exit mobile version