कोलकाता, 17 जून। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सोमवार सुबह कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर राजनीति भी तेज हो गई है। इस क्रम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उन्हें (रेलवे मंत्रालय) यात्री सुविधाओं की परवाह नहीं है। उन्हें रेलवे अधिकारियों, रेलवे इंजीनियरों, रेलवे तकनीकी कर्मचारियों और श्रमिकों की भी परवाह नहीं है। वे भी संकट में हैं। उनकी पुरानी पेंशन वापस ले ली गई है। मैं पूरी तरह से रेलवे कर्मचारियों और रेलवे अधिकारियों के साथ हूं। लेकिन इस सरकार को सिर्फ चुनाव से मतलब है। चुनाव में धांधली के लिए कैसे जाएं। मुझे लगता है कि उन्हें शासन के लिए अधिक समय देना चाहिए, बयानबाजी के लिए नहीं।’
सीएम ममता ने आगे कहा, ‘मुझे सुबह नौ बजे दुर्घटना की जानकारी मिली। तब से मैं अपने मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के माध्यम से स्थिति को संभाल रही हूं। घायलों की मदद करने और पुनर्निर्माण कार्य शुरू करने के लिए मेडिकल वैन, आपदा दल और डॉक्टरों को घटनास्थल पर भेजा गया है। मैं यहां सभी मरीजों को देखने आई हूं। यहां बर्धमान, कृष्णानगर और स्थानीय भी मरीज हैं। मैंने ज्यादातर मरीजों से बातचीत की।’
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार को पूर्वाह्न सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर में अब तक नौ यात्रियों की मौत हुई है जबकि 46 से ज्यादा लोग घायल हैं।
राहुल गांधी का भी केंद्र सरकार पर हमला, बोले – कुप्रबंधन का नतीजा
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रेल हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के साथ पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है। राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘सभी शोकाकुल परिजनों को मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सरकार को सभी पीड़ितों या उनके परिवारों को तुरंत पूरा मुआवजा देना चाहिए।’
राहुल ने आगे लिखा, ‘विगत 10 वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि सीधा-सीधा मोदी सरकार के कुप्रबंधन और उपेक्षा का नतीजा है, जिसमें आए दिन यात्रियों के जान-माल का नुकसान होता है। आज की दुर्घटना इसी वास्तविकता का एक और उदाहरण है – एक ज़िम्मेदार विपक्ष के रूप में हम इस भयावह नजरंदाज़ी पर सवाल उठाते रहेंगे और मोदी सरकार को इन दुर्घटनाओं पर जवाबदेह बना कर रहेंगे।’
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने जताया दुख
उधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने X पर पोस्ट कर कहा, ‘दुर्घटना के दृश्य दर्दनाक हैं। हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। दुख की इस घड़ी में हम उनमें से प्रत्येक के प्रति अपनी एकजुटता और संवेदना व्यक्त करते हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’