Site icon Revoi.in

उन्माद को लेकर सत्ता में संवेदना का सन्नाटा चिंताजनक : कांग्रेस

Social Share

नई दिल्ली, 17 अप्रैल। कांग्रेस ने कहा है कि दिल्ली तथा देश के अन्य हिस्सों में हिंसा की वारदातें खतनाक हैं, लेकिन इन घटनाओं पर सरकार में पसरा ‘सन्नाटा’ और भी चिंतानक है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दिल्ली के जहांगीपुरी में शनिवार को हुई हिंसक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार इस मामले में संवेदनहीन है, इसलिए दिल्ली के लोगों को खुद की चिंता करनी है और इसके लिए उन्हें परस्पर सद्भाव और शांति बनाए रखनी है।

सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा, “दिल्ली सतर्क रहे..दिल्ली सुरक्षित रहे..दिल्ली सलामत रहे..दिल्ली एकजुट रहे..हिंसा, दंगों व उन्माद से धर्म-मजहब ‘सुरक्षित’ नहीं होने वाला, न कोई मजबूत होगा, हाँ, हमारा भारत जरुर कमजोर होगा।” उन्होंने इस घटना को लेकर सरकार पर हमला किया और कहा “सत्ता में ‘संवेदना का सन्नाटा’ है…इसलिए ये जिम्मेदारी जनता की है।”

गौरतलब है कि हनुमान जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को शोभायात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा में आठ पुलिसकर्मियों सहित नौ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इस मामले में अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि तनावग्रस्त क्षेत्र में बीती रात ही दो कम्पनी रैपिड एक्शन फोर्स सहित सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।