Site icon hindi.revoi.in

I.N.D.I.A. की बैठक के बाद बोले खरगे – ‘हमारे गठबंधन को कम से कम 295 सीटें मिलेंगी’

Social Share

नई दिल्ली, 1 जून। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार की शाम यहां अपने आवास ’10, राजाजी मार्ग’ पर हुई विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस (I.N.D.I.A.) की बैठक के बाद दावा किया कि लोकसभा चुनाव में उनके गठबंधन को कम से कम 295 सीटें मिलेंगी।

‘ये हमारा नहीं बल्कि जनता का सर्वे है

लगभग ढाई घंटे तक चली  बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब खरगे ने गठबंधन के दलों की एकजुटता पर कहा, ‘हम एकजुट हैं और एकजुट रहेंगे। हमें बांटने की कोशिश मत कीजिए। हमारे गठबंधन को कम से कम 295 सीटें मिलेंगी। ये हमारा सर्वे नहीं है और यह सरकारी सर्वे भी नहीं है बल्कि जनता का सर्वे है। जनता ने हमारे नेताओं को जो फीडबैक दिया है, उस आधार पर हम आपको बता रहे हैं कि इस बार हमें 295+ सीटें मिलेंगी।’

टीवी पर एग्जिट पोल की बहस में भाग लेंगे गठबंधन के नेता

खरगे ने यह भी कहा कि गठबंधन के नेताओं ने फैसला किया है कि आज शाम को टीवी पर एग्जिट पोल की बहस में गठबंधन के दल हिस्सा लेंगे। इसके पूर्व इंडी ब्लॉक के नेताओं ने टीवी चैनलों पर आने वाले एग्जिट पोल की बहस के बहिष्कार का फैसला किया था। लेकिन एग्जिट पोल में भाग लेने के पक्ष और विपक्ष के फैक्टर्स पर विचार करने के बाद, सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि I.N.D.I.A. की सभी पार्टियां टेलीविजन पर एग्जिट पोल बहस में भाग लेंगी।’

मतगणना से जुड़ी तैयारियों व रणनीति पर चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी बताया कि मतगणना से जुड़ी तैयारियों व रणनीति के साथ बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा, ‘चुनाव के दौरान क्या कमियां रहीं और क्या कठिनाइयां आई, उन्हें दूर करने पर हमने विचार किया। इसके साथ ही मतगणना के लिए अपने कार्यकर्ताओं को क्या निर्देश देना है, उस बाबत भी हमने चर्चा की।’

बैठक में तृणमूल कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को छोड़ लगभग अन्य सभी दलों के नेताओं ने भाग लिया। बैठक में खड़गे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और के.सी. वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) के प्रमुख शरद पवार, आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हुए।

वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव, द्रमुक के टी.आर. बालू, झारखंड मुक्त मोर्चा के नेता और झारखंड के सीएम चंपई सोरेन, शिवसेना (यूबीटी) के अनिल देसाई, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी बैठक में उपस्थित थे।

Exit mobile version