Site icon Revoi.in

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए पहली ग्रुप ट्रेनिंग के बाद बोली टीम इंडिया – ‘हमारी तैयारियां जोरों पर’

Social Share

साउथैम्पटन, 10 जून। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में अपनी सख्त क्वारंटीन अवधि पूरी करने के साथ ही न्यूजीलैंड के साथ यहां द रोज बाउल स्टेडियम में 18 जून से प्रस्तावित आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की तैयारियों में जुट गई है।

विराट एंड कम्पनी ने द रोज बाउल में अपनी पहली ग्रुप ट्रेनिंग शुरू की और नेट्स अभ्यास में भाग लिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम के पहले ट्रेनिंग सत्र का संक्षिप्त वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यह जानकारी साझा की।

बीसीसीआई ने ट्विटर पर वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हमारी पहली ग्रुप ट्रेनिंग थी और यह काफी तेज थी। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।’

एक मिनट से भी ज्यादा लंबे वीडियो में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत सहित अन्य बल्लेबाज नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज उन्हें गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में खिलाड़ी स्लिप में कैच प्रैक्टिस भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

गौरतलब है कि भारतीय टीम चार्टर्ड विमान से गत तीन जून को मुंबई से लंदन पहुंची थी, जहां से उसे सीधे साउथैम्पटन ले जाया गया था। साउथैम्पन में टीम इंडिया ने कोविड प्रोटोकाल के तहत एक सप्ताह तक सख्त क्वारंटीन का समय व्यतीत किया। हालांकि भारतीय टीम अब भी आइसोलेशन में है, लेकिन वह खुले मैदान में डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए रियाज में जुट गई है।

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में व्यस्त है। पिछले हफ्ते रविवार को लंदन के लार्ड्स ग्राउंड पर पहला टेस्ट ड्रा छूटा था, जबकि बर्मिंघम में गुरुवार से दूसरा टेस्ट शुरू हुआ है। कीवी टीम टेस्ट सीरीज के बाद 14 जून को साउथैम्पटन पहुंचेगी।