बेंगलुरु, 2 अप्रैल। ओपनर क्विंटन डिकॉक (81 रन, 56 गेंद, पांच छक्के, आठ चौके) व निकोलस पूरन (नाबाद 40 रन, 21 गेंद, पांच छक्के, एक चौका) की विस्फोटक पारियों के बाद युवा पेसर मयंक यादव ने फिर तूफानी गेंदबाजी (3-14) से धमाल मचाया। इसका परिणाम यह हुआ कि लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने मंगलवार को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उसके घर में 28 रनों से शिकस्त दे दी।
A win at home followed by a win away from home for the Lucknow Super Giants! 👏👏
They move to number 4⃣ on the Points Table!
Scorecard ▶️ https://t.co/ZZ42YW8tPz#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/uc8rWveRim
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2024
Back to back Player of the Match awards for the young and impressive Mayank Yadav! 🏆👏
Scorecard ▶️ https://t.co/ZZ42YW8tPz#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/a4mwhRYuqy
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2024
तीसरी हार के बाद आरसीबी नौवें स्थान पर फिसला
लखनऊ सुपर जाएंट्स की तीन मैचों में यह लगातार दूसरी जीत (चार अंक) थी और वह अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स (छह अंक), कोलकाता नाइट राइडर्स (चार अंक) व चेन्नई सुपर किंग्स (चार अंक) के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं आरसीबी की चार मैचों में यह तीसरी व घर में लगातार दूसरी पराजय थी और वह फिसड्डी मुंबई इंडियस से सिर्फ एक पायदान ऊपर यानी नौवें स्थान पर फिसल गया है।
मयंक ने लगातार दूसरे मैच में अपनी रफ्तार से चौंकाया
दिल्ली के 21 वर्षीय पेसर मयंक की बात करें तो उन्होंने लगातार दूसरे मैच में अपनी रफ्तार से सबको चौंकाया। बीते रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में पदार्पण करते हुए मयंक ने 155.8 किलोमीटर की अधिकतम रफ्तार निकाली और तीन अहम विकेट निकालकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने थे। आज भी कमोबेश वही स्थिति थी, जब उनकी गेंदों की अधिकतम रफ्तार 156.7 किमी प्रति घंटा मापी गई और ग्लेन मैक्सवेल (0), कैमरन ग्रीन (9) व रजत पाटीदार (29 रन, 21 गेंद, दो छक्के, दो चौके) सरीखे दिग्गजों को मायूस कर वह फिर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के हकदार बने।
हालांकि चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना 100वां आईपीएल मैच खेलने उतरे विराट कोहली (22 रन, 16 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व कप्तान फाफ डुप्लेसी (19 रन, 13 गेंद, तीन चौके) ने 26 गेंदों पर 40 रन जोड़कर दल को अच्छी शुरुआत दी थी। लेकिन वामहस्त स्पिनर मणिमारन सिद्धार्थ ने विराट को लौटाकर इस लीग का अपना पहला शिकार किया तो दो रन बाद फाफ भी रन आउट हो गए। पाटीदार उतरे तो मयंक ने लगातार ओवरों में मैक्सवेल व ग्रीन को चलता कर दिया (4-58)।
इम्पैक्ट प्लेयर महिपाल लोमरोर आरसीबी के सर्वोच्च स्कोरर
रजत व अनुज रावत (11) के बीच पांचवें विकेट के लिए 36 रनों की भागीदारी आई तो ये दोनों भी लगातार ओवरों में चल दिए। इनमें रजत तो मयंक के तीसरे शिकार बने। अंततः इम्पैक्ट प्लेयर महिपाल लोमरोर (33 रन, 13 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) आरसीबी के सर्वोच्च स्कोरर साबित हुए जबकि अफगानी पेसर नवीन उल हक (2-25) ने दिनेश कार्तिक (2) को सस्ते में निबटाने के बाद बेंगलुरु की पारी पर विराम लगा दिया।
डिकॉक के 3 हजार रन पूरे, राहुल व स्टोइनिस संग कीं अर्धशतकीय भागीदारियां
इसके पूर्व डिकॉक ने, जिन्होंने अपनी बहुमूल्य पारी के दौरान आईपीएल में तीन हजार रन भी पूरे कर लिए, कप्तान लोकेश राहुल (20 रन, 14 गेंद, दो छक्के) के साथ पहले विकेट के लिए 53 और मार्कस स्टोइनिस (24 रन, 15 गेंद, दो छक्के, एक चौका) के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी से लखनऊ के लिए बड़े स्कोर का आधार तैयार किया। वहीं 18वें ओवर में 148 पर पांचवां विकेट गिरने के बाद पूरन ने छक्कों की झड़ी के बीच 12 गेंदों पर 33 रन ठोकने के साथ दल को 181 तक पहुंचा दिया। ग्लेन मैक्सवेल ने 23 रन देकर दो विकेट लिए।
106m monstrous six! 🤯
Nicholas Pooran smashes one out of the park 💥
💯 sixes in #TATAIPL for the @LucknowIPL batter 💪
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE #RCBvLSG pic.twitter.com/7X0Yg4VbTn
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2024
आज का मैच : दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे)।