Site icon hindi.revoi.in

सीडब्ल्यूसी भंग होने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने बनाई संचालन समिति, सोनिया व राहुल समेत बड़े नेता शामिल

Social Share

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर। कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पद संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने बुधवार की शाम पार्टी की संचालन समिति की घोषणा कर दी। इसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह सहित कई बड़े नेताओं को शामिल किया गया है।

नई सीडब्ल्यूसी गठित होने तक सारे फैसले संचालन समिति के जरिए लिए जाएंगे

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) पार्टी की सबसे बड़ी निर्णायक संस्था है। लेकिन जब तक नई सीडब्ल्यूसी का गठन नहीं होगा, सारे फैसले संचालन समिति के जरिए लिए जाएंगे। पार्टी के पूर्ण सत्र में सीडब्ल्यूसी की घोषणा की जाएगी। पार्टी के संविधान के मुताबिक इसमें 11 सदस्य मनोनीत और 12 निर्वाचित होते हैं। बुधवार को दिन में ही CWC के सभी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था ताकि आसानी से नई समिति गठित की जा सके।

संचालन समिति में कुल 47 नेताओं को जगह

मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुआई में गठित कांग्रेस की संचालन समिति में कुल 47 नेताओं को शामिल किया गया है। इनमें सोनिया, राहुल, डॉ. मनमोहन सिंह के अलावा एके एंटनी, अभिषेक मनु सिंघवी, अजय माकन, अंबिका सोनी, आनंद शर्मा, अविनाश पांडेय, गाएखांगम, हरीश रावत, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, कुमारी शैलजा, केसी वेणुगोपाल, ललथनहवला, मुकुल वासनिक, ओमेन चैंडी, प्रियंका गांधी, पी. चिदंबरम, रणदीप सिंह सुरजेवाला, रघुबीर मीना, तारिक अनवर, डॉ. ए. चेल्ला कुमार, डॉ. अजय कुमार, अधीर रंजन चौधरी, भक्त चरण दास, देवेंद्र यादव, दिग्विजय सिंह, दिनेश गुंडु राव, हरीश चौधरी, एचके पाटिल, जय प्रकाश अग्रवाल, केएच मुनियप्पा, बी मानिकम टैगोर, मनीष चतरथ, मीरा कुमार, पीएल पुनिया, पवन कुमार बंसल, प्रमोद तिवारी, रजनी पाटिल, रघु शर्मा, राजीव शुक्ला, सलमान खुर्शीद, शक्तिसिंह गोहिल, टी सुब्बिरामी रेड्डी व तारिक हामिद कर्रा शामिल हैं।

जी-23 के इन नेताओं को नहीं मिली जगह

फिलहाल कांग्रेस की संचालन समिति में आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक जैसे कुछ गिने चुने नेताओं के को छोड़कर जी-23 के नेताओं को जगह नहीं दी गई है। वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी, पीजे कुरियन, पृथ्वीराज चह्वाण, भूपेंद्र हुड्डा को भी इस सूची से बाहर रखा गया है। उल्लेखनीय है कि इन्हीं नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी का नेतृत्व बदलने की बात कही थी।

Exit mobile version