Site icon Revoi.in

चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के बाद अब तैयार हो रहा ‘यास’, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

Social Share

नई दिल्ली, 19 मई। अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक व केरल सहित दमन और दीव में तबाही मचाने के बाद जहां कमजोर पड़ने लगा है वहीं एक और चक्रवात ‘यास’ तैयार हो रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस बाबत अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी के वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार जेनामनी ने कहा, “अंडमान के उत्तरी भाग और पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक और तक्रवाती तूफान ‘यास’ तैयार हो रहा है। 22 को लो प्रेशर और 23 को डिप्रेशन शुरू होगा। यह 24-25 मई को चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। इसके प्रभाव से 26 मई की शाम से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बारिश शुरू हो जाएगी।”

इस बीच मेट, अहमदाबाद की प्रभारी निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि चक्रवात ताउते राजस्थान पार करके उत्तर प्रदेश  के रास्ते चला जाएगा। हालांकि गुजरात में दो दिनों तक मची तबाही के बाद स्थिति सामान्य है।

जेनामनी ने कहा ताउते बुधवार को उदयपुर के पास है और पहले से कमजोर हो गया है। हालांकि इसके प्रभाव से राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगह बारिश होगी। इस दौरान हवा ज्यादा नहीं रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश होगी जबकि दिल्ली में हल्की बारिश होने का अनुमान है।