Site icon hindi.revoi.in

कांग्रेस की करारी हार के बाद सोनिया गांधी का एक्शन – सभी 5 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से मांगा इस्तीफा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 15 मार्च। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ा कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है।

राज्यों में संगठन के पुनर्गठन के लिए पीसीसी अध्यक्षों से मांगा इस्तीफा – सुरजेवाला

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को बताया कि इन राज्यों में संगठन के पुनर्गठन के लिए पीसीसी अध्यक्षों से पद छोड़ने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की बड़ी पराजय को लेकर पार्टी आलाकमान ने रविवार को एक बैठक बुलाई थी। इसके बाद से लगातार सियासी गतिविधियों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में अब इन राज्यों की कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से त्यागपत्र देने को कहा गया है।

कांग्रेसशासित राज्य पंजाब में तो मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अपनी सीट भी नहीं बचा पाए जबकि उत्तर प्रदेश में प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित कई नेताओं की जमानत जब्त हो गई। बचे अन्य राज्यों – उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी कांग्रेस को पराजय झेलनी पड़ी।

पार्टी सूत्रों के अनुसार राजधानी दिल्ली में चली करीब पांच घंटे की कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी ने साफ-साफ कह दिया था कि कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ने से रोकने के लिए अगर गांधी परिवार जिम्मेदार है तो वो त्याग के लिए तैयार हैं, जिसको पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया।

गौरतलब है कि 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में कांग्रेस सिर्फ 18 सीटें मिली हैं। पार्टी ने यहां आम आदमी पार्टी के सामने यहां अपनी सत्ता गंवा दी। उधर, 70 सीटों वाले उत्तराखंड में पार्टी को 19 सीटें और 403 विधानसभा क्षेत्रों वाले उत्तर प्रदेश में महज दो सीटें हासिल हुईं जबकि 60 सीटों वाले मणिपुर में उसे पांच और 40 सीटों वाले गोवा में 11 सीटों पर संतोष करना पड़ा।

Exit mobile version