Site icon hindi.revoi.in

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर में दीपोत्सव की धूम, दीपों से सजी अयोध्या

Social Share

नई दिल्ली, 22 जनवरी। अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं न सिर्फ रामोत्सव मनाया वरन शाम होते ही अयोध्या सहित देशभर में दीपोत्सव भी मनाया गया। शहर-शहर और गांव-गांव दीपों से जगमग हो उठे। लोगों ने अपने घरों व दीवारों को दीयों से रौशन किया तो विद्युत झालरों के बीच दीपावली की भांति आतिशबाजी की भी धूम दिखी।

 

पीएम मोदी ने श्री राम ज्योति जलाने की अपील की थी

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दिल्ली में अपने आवास पर श्रीराम ज्योति जलाते हुए नजर आए। देशभर में दीपों का यह उत्सव पीएम मोदी की अपील के बाद मनाया गया। पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या में एयरपोर्ट और अन्य विकास कार्यों के उद्घाटन के वक्त 22 जनवरी को दीपावली मनाने और श्रीराम ज्योति जलाने की अपील की थी।

पीएम मोदी ने आज शाम को अपने आवास यानी पीएमओ में खुद रामज्योति जलाई और पीएमओ में दीपोत्सव मनाया गया। पीएम के साथ-साथ कैबिनेट में उनके सहयोगी भी अपने आवास पर भगवान राम के अयोध्या आगमन पर श्रीराम ज्योति जलाते हुए नजर आए। प्रधानमंत्री ने एक पोस्ट में कहा, ‘इस पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों से मेरा आग्रह है कि रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी रामलला का स्वागत करें। जय सियाराम!’

यही वजह रही कि शाम होते ही पूरा देश दीपों से जगमग हो उठा। लोगों ने दीपावली की ही तरह अपने घरों को दीयों और विद्युत झालरों से सजा दिए। इसके साथ-साथ आतिशबाजियों की गूंज मध्यरात्रि बाद तक सुनाई देती रही। लोग अपने घरों की बालकनियों से लेकर छतों तक पर दीपक जलाते दिखे।

देशभर के मंदिरों में दीपोत्सव की धूम, भंडारे का आयोजन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देशभर में छोटे-बड़े मंदिरों में सजावट की गई थी। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दीए जलाये तो ढोल-मजीरे पर भक्त थिरकते नजर भी आए। प्राण प्रतिष्ठा के वक्त कई मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना भी की गई। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के वक्त देश के अधिकतर मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया, जहां लोग भगवान का प्रसाद ग्रहण करते हुए नजर आए।

Exit mobile version