Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप क्रिकेट : गेंदबाजों की चमक के बाद राहुल-विराट की निर्णायक भागीदारी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी शिकस्त

Social Share

चेन्नै, 8 अक्टूबर। चेपक स्थित एमए चिदम्बरम स्टेडियम में शुक्रवार को गेंदबाजों के चमकीले प्रदर्शन के बाद केएल राहुल (नाबाद 97 रन, 115 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) व विराट कोहली (85 रन, 116 गेंद, छह चौके) ने अपनी धैर्यपूर्ण अर्धशतकीय पारियों से न सिर्फ संकट में घिरी प्रतीत हो रही टीम इंडिया को उबारा वरन अपनी निर्णायक शतकीय भागीदारी से मेजबानों की बांछें खिला दीं, जिन्होंने आईसीसी एक दिनी विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से आसान शिकस्त दे दी।

विराट-राहुल ने 165 रनों की भागीदारी से पार लगाई नौका

सिक्के की उछाल जीतने वाली कंगारू टीम अच्छी शुरुआत के बाद रवींद्र जडेजा (3-28) सहित अन्य भारतीय गेंदबाजों के सामने लय खो बैठी और 49.3 ओवरों में 199 रन बनाकर आउट हो गई। जवाबी काररवाई में 12 गेंदों पर सिर्फ दो रनों के भीतर तीन शीर्ष बल्लेबाजों की विदाई के बाद विराट और राहुल ने कमान संभाली और उनके बीच चौथे विकेट के लिए 215 गेंदों पर 165 रनों की बहुमूल्य साझेदारी से भारत 41.2 ओवरों में चार विकेट पर ही 201 रन बना लिए।

रोहित, ईशान व श्रेयस के शून्य पर लौटने के बाद संकट में घिर गई थी टीम इंडिया

सामान्य स्कोर के सामने भारत की इससे हाहाकारी शुरुआत और क्या हो सकती थी, जब सलामी बल्लेबाजों – कप्तान रोहित शर्मा व ईशान किशन के बाद श्रेयय अय्यर भी खाता खोले बिना लौट गए। पारी की चौथी ही गेंद पर मिशेल स्टार्क ने किशन को पगबाधा किया तो अगले ओवर में जोश हेजलवुड (3-38) ने रोहित व श्रेयय को मायूस कर दिया। एकबारगी भारतीय खेमे और चेपक में मौजूद घरेलू प्रशंसक सकते में आ गए थे।

राहुल ने कमिंस पर छक्का जड़कर जीत को अंतिम स्पर्श दिया

फिलहाल विराट व राहुल ने मौके की नजाकत समझी और सिर झुकाकर बल्लेबाजी शुरू की। उन्होंने धीरे-धीरे दबाव हटाया और फिर अपनी अर्धशतकीय पारियों के बीच जिम्मेदाराना शतकीय भागीदारी से दल को जीत की राह पकड़ा दी। हालांकि शतक से 15 रनों की दूरी पर विराट 38वें ओवर में हेजलवुड के तीसरे शिकार बन गए (3-167)। लेकिन राहुल ने हार्दिक पंड्या (नाबाद 11 रन, आठ गेंद, एक छक्का) का साथ पाकर दल को मंजिल दिला दी। राहुल ने 42वें ओवर में कमिंस की गेंद पर जब विजयी छक्का जड़ा तो उस वक्त 52 गेंदें शेष थीं।

वार्नर-स्मिथ के बीच 69 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी

इसके पूर्व कंगारू पारी में जसप्रीत बुमराह (2-35) ने अपने दूसरे ओवर में मिशेल मार्श (0) को लौटा दिया था। लेकिन डेविड वार्नर (41 रन, 52 गेंद, छह चौके) व स्टीव स्मिथ (46 रन, 71 गेंद, पांच चौके) ने संभलकर खेलते हुए 69 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी की।

स्कोर कार्ड

कुलदीय यादव (2-42) ने वार्नर को लौटाकर भागीदारी तोड़ी तो स्मिथ को मार्नस लाबुशेन (27 रन, 58 गेंद, एक चौका) का सहारा मिला। इस क्रम में मेहमानों ने एक समय 27 ओवरों में दो विकेट पर 110 रन बनाए थे।

जडेजा और कुलदीप ने ध्वस्त की मेहमान बल्लेबाजी

लेकिन जडेजा ने स्मिथ को बोल्ड मारा तो मानों लाइन ही लग गई। इसी गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में लाबुशेन व एलेक्स केरी (0) को निबटाया (5-119) और उसके बाद तो मिशेल स्टार्क (28 रन 35 गेंद, एक छक्का, दो चौके) सहित अन्य पुछल्ले दल को 200 तक भी नहीं पहुंचा सके।

सोमवार का मैच : न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड्स (हैदराबाद, अपराह्न दो बजे से)।

Exit mobile version