Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल -17 : गेंदबाजों की कसावट के बाद फिल साल्ट ने फिर मचाया धमाल, KKR की कैपिटल्स पर दूसरी आसान जीत

Social Share

कोलकाता, 29 अप्रैल। लेगब्रेक गुगली विशेषज्ञ वरुण चक्रवर्ती (3-16) की अगुआई में गेंदबाजों की कसावट के बाद ओपनर फिल साल्ट ने लगातार दूसरे मैच में तूफानी अर्धशतक (68 रन, 33 गेंद, पांच छक्के, सात चौके) ठोक दिया। इससे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की राह आसान हो गई, जिसने सोमवार को घरेलू मैदान पर खेले गए टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 21 गेंदों के रहते सात विकेट की एक और आसान शिकस्त दे दी। गत तीन अप्रैल को विशाखापत्तनम में हुई इन दोनों टीमों की पहली मुलाकात में भी केकेआर ने 106 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम 153 रनों तक ही पहुंच सकी

ईडन गार्डन्स में सिक्के की उछाल जीतने वाले दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों की कसावट के सामने खुल नहीं सके और पूरी टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 153 रनों तक जाकर ठिठक गई। जवाब में 27 वर्षीय अंग्रेज बल्लेबाज फिल साल्ट ने मौजूदा सत्र के चौथे विस्फोटक पचासे से मजबूत आधार तैयार किया और फिर कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 33 रन, 23 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व वेंकटेश अय्यर (नाबाद 26 रन, 23 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के बीच अटूट अर्धशतकीय भागीदारी से केकेआर ने 16.3 ओवरों में तीन विकेट पर ही 157 रन बना लिए।

नाइट राइडर्स की 9 मैचों में छठी जीत, कैपिटल्स की 11 मैचों में छठी पराजय

नाइट राइडर्स की नौ मैचों में यह छठी जीत थी और 12 अंकों के साथ उसने अग्रणी राजस्थान रॉयल्स (नौ मैचों में 16 अंक) के बाद एकल रूप से दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। वहीं घरेलू मैदान पर पिछले दो मैचों में गुजरात टाइटंस व मुंबई इंडियंस सरीखे दिग्गजों पर जीत हासिल करने वाले दिल्ली कैपिटल्स को 11वें मैच में छठी पराजय झेलनी पड़ी। ऋषभ पंत की टीम 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। उसके ऊपर की तीन टीमों – चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के भी नौ-नौ मैचों में 10-10 अंक हैं।

साल्ट व नरेन ने 38 गेंदों पर ठोके 79 रन, श्रेयस-अय्यर ने दिलाई मंजिल

मुकाबले की बात करें तो सामान्य लक्ष्य के सामने फिल साल्ट ने पॉवरप्ले का फिर बखूबी इस्तेमाल किया और सुनील नरेन (15 रन, 10 गेंद, तीन चौके) संग 38 गेंदों पर 79 रनों की तेज भागीदारी कर दी। इसके बाद अक्षर पटेल (2-25) ने लगातार ओवरों में नरेन व साल्ट की लौटाया तो रिंकू सिंह (11 रन, 11 गेंद, एक चौका) नहीं चले। लेकिन श्रेयस व वेंकटेश ने संभलकर खेलते हुए 43 गेंदों पर अटूट 57 रनों की भागीदारी से दल को आसान मंजिल दिला दी।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व दिल्ली के बल्लेबाजों को विपक्षी गेंदबाजों ने शुरुआत से बांध रखा था। 37 रनों पर तीन कड़ियल बल्लेबाजों – पृथ्वी शॉ (13 रन, सात गेंद, तीन चौके), जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (12 रन, सात गेंद, एक छक्का, एक चौका) व शाई होप (छह रन, तीन गेंद, एक छक्का) के निकल जाने के बाद कप्तान ऋषभ पंत (27 रन, 20 गेंद एक छक्का, दो चौके) व अक्षर पटेल (15 रन, 21 गेंद, दो चौके) के बीच 31 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी देखने को मिली।

नाबाद 35 रनों के साथ दिल्ली के सर्वोच्च स्कोरर रहे कुलदीप यादव

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वरुण ने लगातार तीन ओवरों में पंत व ट्रिस्टन स्टब्स (4) सहित तीन विकेट निकालकर हालत और पतली कर दी (8-111)। गनीमत रही कि पारी के सर्वोच्च स्कोरर कुलदीप यादव (नाबाद 35 रन, 26 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने कैपिटल्स को किसी तरह डेढ़ सौ के पार कराया, हालांकि वह स्कोर अंत में नाकाफी साबित हुआ। वरुण के अलावा वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने आपस में चार विकेट बांटे।

आज का मैच : लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम मुंबई इंडियंस (लखनऊ, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version