Site icon Revoi.in

अमरनाथ हादसा : 15,000 लोगों को बचाया गया, यात्रा रोक कर सेना ने तेज किया राहत एवं बचाव कार्य

Social Share

श्रीनगर/नई दिल्ली, 9 जुलाई। अमरनाथ की गुफा के नजदीक बीती शाम बादल फटने की घटना के बाद प्रभावितों को निकालने के लिए सेना के जवान शनिवार की सुबह नीलग्रार के बालटाल पहुंचे।  15,000 लोगों को प्रभावित इलाके से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। फिहलहाल यात्रा रोक दी गई है। भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि 15 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। बचाव अभियान जारी है।

30-40 लोगों के अब भी लापता होने की आशंका

वहीं आईटीबीपी के पीआरओ विवेक कुमार पांडे ने कहा, ‘पवित्र गुफा से पंजतरणी का छह किमी का इलाका है। हम लगभग 15,000 लोगों को पंजतरणी में लेकर आए हैं। यात्रियों को भोजन सहित अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। हमने रात में ही सभी लोगों को रास्ते से बचा लिया था। स्थानीय प्रशासन से हमें सूचना मिली है कि करीब 30-40 लोग अभी गुमशुदा हो सकते हैं। हादसे के बाद ITBP, भारतीय सेना, NDRF, SDRF और जम्मू-कश्मीर पुलिस साथ मिलकर काम कर रही हैं।’

स्थिति सामान्य होने पर फिर शुरू होगी यात्रा

विवेक कुमार ने बताया, ‘गुफा वाले इलाके से हमें कई गुमशुदा लोग मिल सकते हैं। यात्रा फिलहाल के लिए रोक दी गई है। लोगों को हम सलाह दे रहे हैं कि वह ऊपर न जाएं। सभी यात्री सुरक्षित हैं और चिंता की बात नहीं है। दोपहर बाद काफी हद तक स्थिति सामान्य होने की संभावना है और अगर प्रशासन निर्णय लेगा तो यात्रा फिर से शुरू कर सकते हैं।’

वहीं दिल्ली नोडल चिकित्सा अधिकारी मेजर पंकज कुमार ने बताया, ’10 मरीज आए थे, जिनको हमने प्राथमिक चिकित्सा देकर बालटाल अस्पताल भेजा है। हमारे पास असल आंकड़े नहीं हैं।’

बादल फटने के कारण अब तक 15 मौतों की पुष्टि

अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने से अब तक कम से कम 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 40 के लापता होने की आशंका है। इसके साथ ही 25 टेंट और तीन सामुदायिक रसोई क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बादल फटने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अचानक उफनाई बाढ़ का सैलाब तेजी से बहता नजर आ रहा है। आईटीबीपी के अनुसार ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के बाद गुफा के ऊपर से पानी आया।

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी

इस बीच शुक्रवार को देर रात श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से सीईओ ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए। जिनके परिजन अमरनाथ यात्रा पर गए हैं, वो इन नंबरों से जानकारी ले सकते हैं।

इसके अलावा श्री अमरनाथजी यात्रा पर निकलने वाले तीर्थयात्रियों के लिए टोल फ्री नंबर (जम्मू : 18001807198, श्रीनगर : 18001807199) जारी किए गए हैं।