Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान से तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख के बाद अब रक्षा सचिव ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

Social Share

नई दिल्ली, 5 मई। पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। यह बैठक वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद हुई है और माना जा रहा है कि उन्होंने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने शनिवार को प्रधानमंत्री को अरब सागर के महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों की समग्र स्थिति से अवगत कराया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले मंगलवार को शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देने के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने के लिए “पूर्ण अभियानगत स्वतंत्रता” दी थी। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। मोदी ने आतंकवाद को करारा झटका देने के राष्ट्रीय संकल्प पर भी जोर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CCS की मीटिंग में सेना को खुली छूट दी थी कि वो अपने हिसाब से टाइम और टारगेट तय करके जवाबी कार्रवाई करे। सरकार के इस फैसले के बाद ही पाकिस्तान के मन में डर बैठ गया है और पाकिस्तानी सेना LoC पर लगातार सीजयफायर का उल्लंघन कर रही है, जिसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना की ओर से भी दिया जा रहा है।

Exit mobile version