Site icon Revoi.in

न्यूज पोर्टल पर कार्रवाई के बाद बोले अनुराग ठाकुर- ‘जांच एजेंसियां कानूनी दायरे में कार्रवाई करने को स्वतंत्र है’

Social Share

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर। वेब पोर्टल न्यूज क्लिक पर मारे गए छापे को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, अगर किसी ने गलत किया है तो उसकी जांच होनी चाहिए। एजेंसियां स्वतंत्र हैं और वह अपनी कार्रवाई कानूनी दायरे में ही काम करती हैं। अगर गलत तरीके से पैसा आया है तो कार्रवाई होगी।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा, ‘मुझे इन छापों पर सफाई देने की कोई जरूरत नहीं है। अगर किसी ने गलत किया है तो उस पर जांच एजेंसियां काम करती हैं। यह कहीं नहीं लिखा कि अगर आपके पास गलत तरह से पैसा आया होगा, आपत्तिजनक कार्य हुआ होगा तो उस पर जांच एजेंसी कार्य नहीं कर सकती। जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और वे अपनी कार्रवाई नियमों को देखकर करती हैं।’

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जनगणना और महिला आरक्षण को लेकर कहा, देश में 2021 में जनगणना होनी थी लेकिन कोविड की वजह से ऐसा करना मुमकिन नहीं हो सका। हाल ही में केंद्र सरकार ने जो नारी शक्ति वंदन बिल पास किया है उसके लिए परिसीमन और जनगणना यह दो काम होने हैं। इसलिए जैसे ही आगामी लोकसभा चुनाव खत्म होंगे वैसे ही जनगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, मोदी जी की तरह किसी के भी पास भी दूरदृष्टि नहीं है। वहीं मोदी जी ने यह बिल पास करके सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को हकीकत में तब्दील कर दिया है।