Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया की हार के बाद बोले कोच गौतम गंभीर – ‘मैं चाहता हूं, हर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेले’

Social Share

सिडनी, 5 जनवरी। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 के अंतर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) से भारत के बाहर होने के बाद यह कहते हुए अपरोक्ष रूप से उन खिलाड़ियों को अल्टीमेटम दे दिया है कि वह सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए देखना चाहते हैं। गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया। इसके अलावा उन्होंने अन्य कई महत्वपूर्ण मसलों पर बात की।

पिछले 8 टेस्ट मैचों में से 6 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है

उल्लेखनीय है कि गौतम गंभीर के कोच रहते टीम इंडिया को पिछले आठ टेस्ट मैचों में से छह में करारी हार का सामना करना पड़ा है। उसे BGT के पहले मैच में पर्थ में जीत मिली थी। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 3-0 से रौंदकर सीरीज पर कब्जा जमाया था। इसके अलावा भारतीय टीम को श्रीलंका में एक दिनी सीरीज भी गंवानी पड़ी थी।

डोमेस्टिक क्रिकेट को महत्व दिया जाना चाहिए

गौतम गंभीर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं हमेशा चाहूंगा कि हर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेले। डोमेस्टिक क्रिकेट को महत्व दिया जाना चाहिए। सिर्फ एक मैच नहीं, यदि वे उपलब्ध हैं, और रेड बॉल वाली क्रिकेट में एक्टिव हैं तो सभी प्लेयर्स को घरेलू मैच जरूर खेलना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको कभी भी अच्छे रिजल्ट नहीं मिल सकते।’

‘मैं किसी खिलाड़ी के फ्यूचर पर कोई कमेंट नहीं कर सकता

विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर पूछे गए सवाल पर गंभीर ने कहा, ‘मैं किसी भी खिलाड़ी के फ्यूचर पर कमेंट नहीं कर सकता। यह उन खिलाड़ियों पर निर्भर है। उनके अंदर भूख है। मुझे उम्मीद है कि वह भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए बहुत कुछ करेंगे। उनके अंदर वो काबीलियत है।’

पता नहीं, 5 माह बाद हम कहां होंगे

गौतम गंभीर से टीम इंडिया के ट्रांजिशन फेज यानी टीम में हो रहे बदलाव को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था, ‘पता नहीं पांच माह बाद हम कहां होंगे। ड्रेसिंग रूम में मैं हर खिलाड़ी के साथ ईमानदारी से रहता हूं।

एक अच्छी मजबूत टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहती

चोट के चलते सिडनी टेस्ट की अंतिम पारी में जसप्रीत बुमराह के चोटिल गेंदबाजी न करने के सवाल पर गंभीर ने कहा, ‘मैं यह बिल्कुल नहीं कहूंगा कि जसप्रीत बुमराह नहीं थे, इसलिए हम मैच नहीं जीत पाए। हमारे पास मैच जीतने की क्षमता थी। यदि हम सही मौके पर अच्छा खेले होते तो हम जीत सकते थे। जसप्रीत बुमराह के न होने पर भी हमारे पास पांच गेंदबाज थे। एक अच्छी मजबूत टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहती।’

यह मेरी और आपकी नहीं बल्कि देश की टीम है

गौतम गंभीर ने अंत में कहा, ‘टीम का हर एक खिलाड़ी देश के लिए खेलने की अपनी भूख और जुनून से अच्छी तरह वाकिफ है। टीम इंडिया मेरी टीम या आपकी टीम नहीं है बल्कि यह हमारे देश की टीम है।’

Exit mobile version