चेन्नई, 21 सितम्बर। टीम इंडिया के धुरंधरों ने यहां एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में लगातार तीसरे दिन अपना रुतबा दिखाया। इस क्रम में शनिवार को पहले शुभमन गिल (नाबाद 119 रन, 176 गेंद, 243 मिनट, चार छक्के, 10 चौके) और ऋषभ पंत (109 रन, 128 गेंद, 148 मिनट, चार छक्के, 13 चौके) के बल्लों से निकले आक्रामक शतकीय प्रहारों से मेजबान दल अपनी दूसरी पार 4-287 पर घोषित कर बांग्लादेश को 515 रनों का दुरुह लक्ष्य देने में सफल हो गया।
515 के दुरूह लक्ष्य के सामने मेहमानों ने 158 पर गंवाए 4 विकेट
इसके बाद पहली पारी के शतकवीर गेंदबाजी हरफनमौला रविचंद्रन अश्विन (3-63) ने ऑफ स्पिन गेंदबाजी से चमक बिखेरी। इसका परिणाम यह हुआ कि स्टम्प्स के समय मेहमानों ने चार विकेट पर 158 रन बनाए थे। यानी पूरे दो दिनों के खेल शेष रहते बांग्लादेश को जहां जीत के लिए और 357 रन बनाने होंगे वहीं भारत को सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के लिए सिर्फ छह विकेटों की दरकार है। कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो 51 (60 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) और शाकिब अल हसन पांच रन पर नाबाद हैं।
India strike back in the final session, taking four wickets after a strong start from Bangladesh.#WTC25 | 📝 #INDvBAN: https://t.co/cDsfWToQGB pic.twitter.com/Cxs3654LEU
— ICC (@ICC) September 21, 2024
पंत का छठा शतक, गिल के साथ 167 रनों की भागीदारी
भारत ने पिछली शाम के अपने स्कोर 3-81 से दूसरी पारी आगे बढ़ाई तो गिल 33 व भयावह कार हादसे उबरने के लगभग 21 माह टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत 12 पर खेल रहे थे। लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज दिखाते हुए बांग्लादेश को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया। लंच (3-205) तक मेहमान गेंदबाज एक भी सफलता नहीं पा सके। पंत ने लंच के बाद अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया और गिल के साथ चौथे विकेट के लिए उनकी 167 रनों की भागीदारी 56वें ओवर में जाकर टूटी, जब मेहदी हसन मिराज (2-103) ने पंत को अपनी ही गेंद पर लपक लिया (4-234)।
गिल ने जड़ा पांचवां शतक, राहुल संग तेज अर्धशतकीय साझेदारी
उधर गिल ने 60वें ओवर में मेहदी हसन पर ही सिंगल से अपना पांचवां शतक पूरा किया और के.एल. राहुल (नाबाद 22 रन, 19 गेंद, चार चौके) के साथ उनकी सिर्फ 51 गेंदों पर तेज 53 रनों की साझेदारी हो चुकी थी, तभी लंच के लगभग एक घंटे बाद रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी। हालांकि तब तक भारत कुल 514 रनों की दुसाध्य लीड ले चुका था।
Shubman Gill and Rishabh Pant scored fabulous hundreds during their enterprising 167-run stand at Chepauk 👊#WTC25 | #INDvBAN 📝: https://t.co/uiVZQloN8l pic.twitter.com/9lwqiWJt3F
— ICC (@ICC) September 21, 2024
शादमान व जाकिर ने पहले विकेट पर जोड़े 62 रन
कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश की शुरुआत पहली पारी के मुकाबले संतोषजनक रही, जब शादमान इस्लाम (35 रन, 68 गेंद, तीन चौके) व जाकिर हसन (33 रन, 47 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) पहले विकेट के लिए 62 रनों की भागीदारी कर दी। पहली पारी के हीरो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जाकिर को आउट कर गेट खोला।
अश्विन ने किए दिन के अंतिम तीनों शिकार
इसके बाद आर. अश्विन ने मैदान पर नियंत्रण कर लिया। उन्होंने शादमान इस्लाम को पांच ओवर बाद लौटाया, फिर मोमिनुल हक (13) को बोल्ड किया और 34वें ओवर में मुश्फिकुर रहीम (13) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया (4-146)। हालांकि खराब रोशनी के चलते लगभग 40 मिनट पहले ही खेल समाप्त करना पड़ा। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि चौथे दिन अश्विन व उनके साथी गेंदबाज कितनी जल्दी भारत को विजयश्री दिलाते हैं।
उल्लेखनीय है कि अश्विन के शतक और रवींद्र जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए उनकी 199 रनों की साझेदारी से भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में बुमराह (चार विकेट) और उनके साथी गेंदबाजों ने बांग्लादेशी टीम को 149 रनों पर ही समेट दिया था। इस प्रकार भारत को पहली पारी में 227 रनों की लीड मिली थी, लेकिन भारत ने बांग्लादेश को फॉलोऑन के लिए बाध्य करने के बजाय खुद दूसरी पारी खेली, ताकि विपक्षियों को अभेद्य लक्ष्य दिया जा सके।