Site icon hindi.revoi.in

यूपी : शिवपाल के बाद सीतापुर जेल में आजम खान से मिले सपा विधायक रविदास, बोले- जेल में न हो जाए हत्या

Social Share

सीतापुर, 24 अप्रैल। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य आजम खान को लेकर पार्टी के अंदर संग्राम जारी है। आजम खान के समर्थकों के बाद कुछ मुस्लिम सांसदों ने उनके पक्ष में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की कार्यशैली पर सवाल उठाए। अब समाजवादी पार्टी के विधायक दो वर्ष से अधिक समय से सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने जा रहे हैं।

इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव के बाद एक और विधायक जेल मे आजम खान का हालचाल लेने सीतापुर पहुंचे। लखनऊ मध्य से समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा प्रचंड गर्मी में करीब 11:30 बजे सीतापुर जेल पहुंचे। मेहरोत्रा को भी समाजवादी पार्टी में जमीन पर संघर्ष करने वाला नेता माना जाता है। उनके साथ उनके कई समर्थक समाजवादी पार्टी के नेता भी जेल तक पहुंचे।

बीमारी की हालत में आजम खान पर जुल्म किया जा रहा

सपा के कद्दावर नेता आजम खान से भेंट करने के बाद जेल से बाहर निकले विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा, ‘हम लोगों को शंका है कि जेल में ही आजम खां की जेल में हत्या न करा दी जाए। वह पिछले करीब 26 महीने से जेल में हैं। लगता है भाजपा की सरकार ने प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या कर दी है। बीमारी की हालत में आजम खान पर जुल्म किया जा रहा है।’

मेहरोत्रा ने कहा, ‘प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार समाजवादी पार्टी के विधायक और नेताओं पर जुल्म करने का काम कर रही है। हम लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि आजम खान को जेल से रिहा किया जाए। सरकार ने उन पर फर्जी मुकदमे लगा रखे हैं।’ रविदास ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर वह आज आजम खान से मिलने आए थे।

दमन, जुल्म और तानाशाही से जनता की आवाज दबा रही योगी सरकार

रविदास ने कहा कि सरकार मुख्य मुद्दों से ध्यान बांटने का काम कर रही है। भाजपा की सरकार चाहती है कि दमन, जुल्म और तानाशाही से जनता की आवाज दबाई जाए। विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने का काम यह सरकार कर रही है। सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बरेली में सपा विधायक का पेट्रेाल पंप ध्वस्त किया गया। इसके बाद शाहजहांपुर में पूर्व सपा विधायक का मकान गिरा दिया गया। भाजपा की सरकार प्रदेश में दमन और जुल्म और तानाशाही से काम कर रही है। लगता है कि प्रदेश में अघोषित रूप से आपातकाल लगा है।

आजम ने जेल में रहकर जीता चुनाव, अखिलेश ने मांगे वोट

आजम खान के भाजपा के नजदीक जाने के सवाल पर रविदास ने कहा, ‘आजम खान तो समाजवादी पार्टी के नेता हैं। उन्होंने जेल में रहकर चुनाव जीता। अखिलेश यादव ने ही उनके चुनाव क्षेत्र में वोट मांगे। हम लोग आजम खान की अगुआई में विधानसभा के अंदर भाजपा से लड़ने का काम करेंगे। आजम खान तो सपा के विधायक हैं, नेता हैं, वह सपा में रहकर ही भाजपा के खिलाफ संघर्ष भी करेंगे।’

Exit mobile version