Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप क्रिकेट : न्यूजीलैंड से हिसाब चुकता कर टीम इंडिया फाइनल में, कोहली व श्रेयस के शतक, शमी ने झटके 7 विकेट

Social Share

मुंबई, 15 नवम्बर। राउंड रॉबिन लीग चरण में ‘परफेक्ट 9’ के आंकड़े से अजेय रही टीम इंडिया ने बुधवार को यहां पहले सेमीफाइनल में भी घरेलू समर्थकों के सम्मुख अपना पराक्रम जारी रखा और विराट कोहली, श्रेयस अय्यर व अनुभवी पेसर मो. शमी के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शनों के बीच गत उपजेता न्यूजीलैंड को 70 रनों से परास्त कर न सिर्फ 2019 के सेमीफाइनल में कीवियों से मिली पराजय का हिसाब बराबर किया वरन खुद चौथी बार आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

भारत ने विश्व कप नॉकआउट मैच में ठोका सर्वोच्च स्कोर

वानखेड़े स्टेडियम में सिक्के की उछाल जीतने वाले भारत ने विराट कोहली के विश्व रिकॉर्ड 50वें शतक (117 गेंद, 113 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) और श्रेयस अय्यर के बल्ले से सिर्फ 67 गेंदों पर निकले विश्व कप नॉकआउट मैच के तीव्रतम सैकड़े (नाबाद 105 रन, 70 गेंद, आठ छक्के, चार चौके) की मदद से चार विकेट पर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह विश्व कप के नॉकआउट चरण में किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर था।

शमी (7-57) के सामने डेरिल मिचेल का शतकीय प्रयास नाकाफी

इसके बाद जब पहाड़ सरीखे लक्ष्य का पीछा करने की नौबत आई तो न्यूजीलैंड ने दो विकेट जल्द निकल जाने के बावजूद तनिक भी घबड़ाहट नहीं दिखाई और शतकवीर डेरिल मिचेल (134 रन, 119 गेंद, सात छक्के, नौ चौके) व कप्तान केन विलियम्सन (69 रन, 73 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) की बीच सिर्फ 149 गेंदों पर हुई 181 रनों की भागीदारी से अपने भरसक पूरा संघर्ष किया। लेकिन मैच के असल हीरो साबित हुए 33 वर्षीय पेसर मो शमी, जिन्होंने विश्व कप में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का नया रिकॉर्ड (9.5-0-57-7) कायम कर दिया और कीवी टीम 48.5 ओवरों में 327 रनों तक जाकर ठिठक गई।

शमी ने दो झटकों में न्यूजीलैंड के संघर्ष पर काफी हद तक विराम लगा दिया

देखा जाए तो इस विश्व कप में तीसरी बार पांच विकेटों का आंकड़ा निकालने वाले शमी ने दो झटकों में न्यूजीलैंड के संघर्ष पर काफी हद तक विराम लगा दिया था। पहले उन्होंने छठे व आठवें ओवर में दोनों ओपनरों – डेवोन कॉन्वे (13) व रचिन रवींद्र (13) को लौटाया (2-39)। इन दोनों ही बल्लेबाजों को विकेट के पीछे राहुल ने लपका। उसके बाद जब मौजूदा विश्व कप में दूसरा सैकड़ा जड़ने वाले मिचेल व विलियम्सन की जबर्दस्त भागीदारी दोहरे शतक के करीब थी, तब 33वें ओवर में 220 के योग पर शमी ने पहले विलियम्सन का शिकार किया और दो गेंद बाद ही टॉम लैथम (0) को भी पगबाधा कर दिया, जो खाता भी नहीं खोल सके थे (4-220)। इस प्रकार शुरुआती चारों विकेट शमी के खाते में आ चुके थे।

न्यूजीलैंड के अंतिम 6 बल्लेबाज सिर्फ 32 रनों की वृद्धि पर लौट गए

इसके बाद ग्लेन फिलिप्स (41 रन, 33 गेंद, दो छक्के, चार चौके) ने मिचेल का अच्छा साथ निभाया, जो पैरों में ऐंठन के बावजूद गेंदबाजों पर प्रहार कर रहे थे। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच सिर्फ 61 गेंदों पर 75 रनों की भागीदारी हो गई। लेकिन 43वे ओवर में बुमराह ने फिलिप्स को डीप में रवींद्र जडेजा से कैच कराया तो फिर लाइन ही लग गई। 36 गेंदों के भीतर 32 रनों की वृद्धि पर अंतिम छह कीवी बल्लेबाज लौट गए।

विश्व कप में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

इनमें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शमी ने मिचेल को पांचवां शिकार बनाया और फिर 49वें ओवर में अंतिम दोनों विकेट लेकर विपक्षी पारी समाप्त कर दी। इस दौरान शमी ने कई रिकॉर्ड बना डाले। उन्होंने पूर्ववर्ती आशीष नेहरा को पीछे छोड़ते हुए किसी विश्व कप मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। नेहरा ने 2003 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में 23 रन देकर छह विकेट लिए थे। इसके अलावा विश्व कप के नॉकआउट मैच में वह सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।

मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा 23 विकेट ले चुके हैं शमी

इसी क्रम में विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट (सिर्फ 17 मैचों में 54 विकेट) और सर्वाधिक चार बार पांच विकेटों का आंकड़ा हासिल करने वाले शमी मौजूदा संस्करण के दौरान गेंदबाजों की सूची में सबसे आगे निकल गए। वह सिर्फ छह मैचों में अब तक सबसे ज्यादा 23 विकेट ले चुके हैं। शमी के पीछे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा (22 विकेट) हैं।

रोहित बने विश्व कप के नए सिक्सर किंग

इसके पूर्व भारतीय पारी में विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिली। कप्तान रोहित शर्मा (47 रन, 29 गेंद, चार छक्के, चार चौके) और शुभमन गिल (नाबाद 80 रन, 66 गेंद, तीन छक्के, आठ चौके) ने सिर्फ 50 गेंदों पर 71 रनों की तेज शुरुआत दे दी। इस क्रम में रोहित ने क्रिस गेल (49 छक्के) को पीछे छोड़ा और 51 छक्कों के साथ विश्व कप के नए सिक्सर किंग बन बैठे। इनमें मौजूदा संस्करण के 28 छक्के शामिल हैं। उसमें भी गेल (26 छक्के, 2015 विश्व कप) पिछड़ गए।

कोहली और गिल के बीच 93 रनों की साझेदारी

टिम साउदी (3-100) ने नौवें ओवर में यह भागीदारी तोड़ी तो विराट व गिल के बीच 86 गेंदों पर 93 रनों की एक और तेज भागीदारी आ गई। हालांकि शुभमन को 23वें ओवर में 79 के निजी स्कोर पर पैर में ऐंठन के चलते पैवेलियन वापस जाना पड़ा था, जिन्होंने अंतिम ओवर में वापसी की और राहुल के साथ नाबाद लौटे।

विराट ने लगाई कीर्तिमानों की झड़ी, श्रेयस संग 163 रनों की भागीदारी

शुभमन के चोटिल होने के बाद क्रीज पर उतरे श्रेयस ने भी तत्काल रफ्तार पकड़ ली। विराट व श्रेयस के बीच 128 गेंदों पर 163 रनों की भागीदारी आ गई। इस दौरान विराट ने न सिर्फ विश्व कप के किसी एक संस्करण में आठवीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया वरन रिकॉर्ड 50वां शतक भी ठोक दिया। साथ ही पैवेलियन लौटने से पहले वह एक संस्करण में सबसे ज्यादा 711 रन भी बना चुके थे। इन तीनों ही मामलों में विराट ने पूर्ववर्ती सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा।

श्रेयस अय्यर ने जड़ा लगातार दूसरा सैकड़ा

साउदी ने 44वें ओवर में 327 के योग पर विराट को लौटाया। लेकिन श्रेयस अय्यर नहीं रुके और उन्होंने लगातार दूसरे मैच में सैकड़ा ठोक दिया, जो विश्व कप नॉकआउट मैच में तीव्रतम साबित हुआ। मौजूदा विश्व कप में 50 प्लस की लगातार चौथी पारी खेलने वाले श्रेयस ने केएल राहुल (नाबाद 39 रन, 20 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 29 गेंदों पर 54 रनों की साझेदारी कर दी और भारतीय टीम न्यूजीलैंड को लगभग चार सौ रनों का अभेद्य लक्ष्य देने में कामयाब हो गई।

अंक तालिका में सभी टीमों की अंतिम स्थिति

स्कोर कार्ड

वर्ष 1983 व 2011 के विजेता और 2003 में उपजेता रहे भारत की अब 19 नवम्बर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने तीसरे विश्व कप खिताब के लिए दक्षिण अफ्रीका या पांच बार के पूर्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से टक्कर होगी।

दूसरा सेमीफाइनल आज : दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपराह्न दो बजे से खेला जाएगा।

Exit mobile version