नई दिल्ली, 9 अप्रैल। दिल्ली उच्च न्यायालय से कोई राहत पाने में असफल होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ अब उच्चतम न्यायालय का रुख करेंगे।
आम आदमी पार्टी ने साथ ही यह भी दावा किया कि तथाकथित आबकारी नीति घोटाला केजरीवाल और उनकी पार्टी को खत्म करने के लिए सबसे बड़ी राजनीतिक साजिश है। उल्लेखनीय है कि ईडी ने कथित आबकारी नीति ‘घोटाले’ से जुड़े धनशोधन के मामले में केजरीवाल को गत 21 मार्च को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने आज दिन में केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी। साथ ही यह भी टिप्पणी की कि ईडी द्वारा एकत्रित किए गए दस्तावेजों से पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल ने साजिश रची थी और अपराध की आय के इस्तेमाल व छिपाने में एक्टिव रूप से शामिल भी थे।
सौरभ भारद्वाज बोले – ‘हम HC ks फैसले से सहमत नही, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे‘
उच्च न्यायालय का फैसला आने के कुछ देर बाद ही ‘आप’ के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उच्चतम न्यायालय मामले में अरविंद केजरीवाल को वैसी ही राहत देगा, जैसी उसने पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को जमानत देकर दी थी।
Senior AAP Leader and Minister @Saurabh_MLAgk Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/Q1q52IJfuw
— AAP (@AamAadmiParty) April 9, 2024
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘हम उच्च न्यायालय का संस्था के तौर पर आदर करते हैं, लेकिन सम्मान के साथ कहना चाहते हैं कि हम उसके आदेश से सहमत नहीं हैं और उसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख करेंगे।’
आबकारी नीति घोटाला केजरीवाल की पार्टी को खत्म करने की राजनीतिक साजिश
उन्होंने आरोप लगाया, ‘तथाकथित आबकारी नीति घोटाला पार्टी और केजरीवाल को खत्म करने की देश की सबसे बड़ी राजनीतिक साजिश है।’ उन्होंने दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ‘तथाकथित आबकारी नीति मामले’ में अवैध धन का एक रुपया भी बरामद करने में विफल रहे हैं।
भारद्वाज ने कहा, “पूरा मामला धनशोधन से जुड़ा नहीं है, बल्कि यह देश की सबसे बड़ी राजनीतिक साजिश है। यह अरविंद केजरीवाल एवं दिल्ली और पंजाब में ‘आप’ सरकार को कुचलने और खत्म करने की साजिश है।’’
‘आप’ नेता जैसमीन शाह ने भी संवाददाताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘दो साल से जांच चल रही है, लेकिन एक रुपया भी बरामद नहीं हुआ। लेकिन क्या होता है? आप एक साजिश के तहत एक राष्ट्रीय पार्टी के शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल देते हैं।’